‘भूपेश’ को गाली देने पर ‘सुशील’ का बजरंग दल पर वार!

By : madhukar dubey, Last Updated : May 4, 2023 | 4:58 pm

छत्तीसगढ़। कल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) को बजरंग दल द्वारा एक बच्चे से गाली (Swear-word) दिलाने का विडियो वायरल हुआ। जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर पर विडियो पोस्ट किया था। जिस पर आज कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा बजरंग दल ने भूपेश बघेल को गाली नहीं, पूरे छत्तीसगढ़ को गाली दी है।

कहा, भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ अस्मिता की पहचान हैं। भूपेश बघेल ने जिस तरह से राम वनपथ गमन का विकास कर रहे हैं। जिसे भाजपा बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, कर्नाटक में बजरंग दल का आतंक ज्यादा है। वहां उनकी गतिविधियां आपत्तिजनक है। जिस कारण कांग्रेस ने मैनोफेस्टों में प्रतिबंध लगाने की बात है। लेकिन अभी तक छत्तीसगढ़ में वैसा कुछ नहीं हुआ है। अगर बजरंग दल ऐसा कुछ यहां करता है, तो निश्चित तौर पर बैन लगाया जा सकता है।

कहा, बूथ कमेटियों पर कांग्रेस लगातार काम कर रही है

सुशील ने कहा, बूथ कमेटियों पर कांग्रेस पार्टी लगातार काम कर रही है। हमारे प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम जी बराबर इसकी रिपोर्ट ले रहे हैं। जहां नहीं हुआ है, वहां हम लोग सर्वे कर रहे हैं। जल्द ही बूथ कमेटियों का गठन हो जाएगा।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)