कौन है कृष्ण? कृष्णं वंदे जगतगुरुम्

By : hashtagu, Last Updated : September 7, 2023 | 7:06 pm

Krishan

पहली गाली पर ही क्षण मात्र में सिर काटने की शक्ति होने के बाद भी यदि और 99 गालियां सुनने का ‘सामर्थ्य’ है तो वह कृष्ण है।”सुदर्शन’ जैसा अमोघ शस्त्र होने के बाद भी यदि हाथ में हमेशा ‘मुरली’ है तो वह कृष्ण है। ‘द्वारिका’ का परम वैभव होने के बाद भी यदि ‘सुदामा’ जैसा निर्धन मित्र है तो वह कृष्ण (Krishna) है। ‘मृत्यु’ के फन पर मौजूद होने पर भी यदि ‘नृत्य’ है तो वह कृष्ण है। ‘सर्वसामर्थ्य’ होने पर भी यदि सारथी’ बने हैं तो वह कृष्ण है।

धरित्री पर भगवान के अवतार के इस पावन दिवस (कृष्ण जन्माष्टमी) पर ढेर सारी बधाइयां और शुभकामनाएं!!

– कृष्णं वंदे जगतगुरुम्!

Shri Krishna Govind Hare Murari

71mluz3+wyl. Sl1024

यह भी पढ़ें : ‘जवान’ की धमाकेदार ओपनिंग, ट्रेड मीडिया ने कहा – पहले दिन 104 करोड़ रुपये का कारोबार करेगी फिल्म