रक्षा मंत्री तीनों सेनाओं के प्रमुखों से कर रहे हैं मुलाकात, सैन्य तैयारियों की होगी समीक्षा

गौरतलब है कि पुंछ में पाकिस्तान की ओर से किए गए इस हमले में कई नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इन्हें इलाज के लिए तुरंत अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

  • Written By:
  • Publish Date - May 9, 2025 / 11:38 AM IST

नई दिल्ली/अमृतसर, 9 मई। देश की रक्षा तैयारियों को और मज़बूत करने के उद्देश्य से रक्षा मंत्री (defence minister) आज तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ अहम बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में हालिया सुरक्षा हालात, खासकर जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से बढ़ती उकसावे की घटनाओं पर चर्चा की जा रही है।

इसी क्रम में जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में हाल ही में हुए आतंकी हमले के घायलों से मिलने अमृतसर पहुंचे कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने अस्पताल में भर्ती पीड़ितों का हालचाल जाना। उन्होंने परिवार के सदस्यों को हरसंभव सहायता का आश्वासन भी दिया।

गौरतलब है कि पुंछ में पाकिस्तान की ओर से किए गए इस हमले में कई नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इन्हें इलाज के लिए तुरंत अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

सांसद औजला ने कहा, “हमले में घायल परिवारों ने अपनों को खोया है, लेकिन उनका हौसला आज भी मजबूत है। वे देश के साथ खड़े हैं। मैं भारतीय सेना को सलाम करता हूं, जिन्होंने पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का करारा जवाब दिया है।”

इस बीच, पीड़ित परिवार के सदस्य अमरिंदर सिंह ने बताया कि भारत द्वारा पीओके में स्थित आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के जवाब में पाकिस्तान ने पुंछ में नागरिक इलाकों को निशाना बनाया। उन्होंने कहा, “हमने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुँचाया, लेकिन दुर्भाग्य से रास्ते में 11 साल का एक बच्चा दम तोड़ गया। बाकी सदस्य अब भी इलाजरत हैं।”

इस हमले से कुछ दिन पहले भारत ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान और पीओके में स्थित नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर कई आतंकियों को मार गिराया था। इसके जवाब में पाकिस्तान ने पुंछ, राजौरी, मेंढर, उरी, बारामुला और कुपवाड़ा जैसे सीमावर्ती इलाकों में भारी गोलीबारी की, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया।