शिवराज सरकार के घोटालों से भरपूर 18 साल : कमलनाथ

देश की राजधानी दिल्ली में चल रहे जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) के अध्यक्ष कमल नाथ

  • Written By:
  • Updated On - September 10, 2023 / 03:10 PM IST

भोपाल, 10 सितंबर (आईएएनएस)। देश की राजधानी दिल्ली में चल रहे जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) के अध्यक्ष कमल नाथ (President Kamal Nath) ने राज्य सरकार पर हमला बोला है और कहा है कि दिल्ली में जी 20 हुआ और शिवराज सरकार के घोटालों से भरपूर 18 साल हुए।

कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, “दिल्ली में जी 20 हुआ, पर,मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार के राज में जी 18 चल रहा है। एमपी में भाजपा के कुशासन के साल तो पूरे हो गए हैं 18, और राज तो घोटालों (जी) का ही चल रहा है।”

कमलनाथ ने आगे कहा, “225 महीने की सरकार में 225 से ज्यादा तो महाघोटाले हो गए हैं, और छोटे घोटालों की तो गिनती नहीं हैं। शिवराज सरकार का जी 18, घोटालों (जी) से भरपूर 18 साल।”

ज्ञात हो कि राज्य में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और कांग्रेस भ्रष्टाचार व घोटालों को बड़ा मुददा बनाए हुए है। इसी बीच दिल्ली में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर कमल नाथ ने शिवराज सरकार के 18 साल के शासनकाल को याद करते हुए हमला किया है।