“22 मिनट में लिया 22 अप्रैल का बदला, पाकिस्तान से अब कोई बात नहीं”: पीएम मोदी का बड़ा संदेश
By : ira saxena, Last Updated : May 22, 2025 | 12:54 pm
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज राजस्थान के एक जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को स्पष्ट और कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले का जवाब भारत ने मात्र 22 मिनट में दे दिया। प्रधानमंत्री ने बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना ने 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में कई ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बड़ी संख्या में आतंकी ढेर किए गए।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भारत आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है। पहलगाम की गोलीबारी ने 140 करोड़ देशवासियों के दिलों को घायल किया था। हमने आतंक के अड्डों पर सीधा वार किया। सरकार ने सेना को खुली छूट दी थी और हमारी सेनाओं ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया।”
सरकारी सूत्रों के अनुसार, इस ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों से जुड़े करीब 100 आतंकवादियों को मार गिराया गया।
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में यह भी स्पष्ट किया कि अब भारत की पाकिस्तान से कोई बातचीत नहीं होगी। उन्होंने कहा, “अब न कोई व्यापार होगा, न ही कोई बातचीत। अब भारत नई नीति और नई रीति से चलता है।”
प्रधानमंत्री के इस बयान को पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ भारत की सख्त नीति के रूप में देखा जा रहा है। जनसभा में भारी जनसमूह के सामने दिया गया यह संदेश न सिर्फ देश के भीतर, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी भारत के बदले हुए रुख का संकेत देता है।
एयर स्ट्राइक के बाद मैं जब चुरू आया था, तो मैंने कहा था – “सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा।”
आज मैं राजस्थान की धरती से देशवासियों से बड़ी नम्रता से कहना चाहता हूं कि को सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है। जो… pic.twitter.com/hnhmotZynb
— BJP (@BJP4India) May 22, 2025




