आप विधायक बालियान को मिल रही थीं धमकियां, दिल्ली पर गैंगस्टर्स का कब्जा : केजरीवाल

By : hashtagu, Last Updated : December 1, 2024 | 1:04 pm

नई दिल्ली,1 दिसंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Former Chief Minister Arvind Kejriwal) का कहना है कि ऐसा लगता है कि जैसे दिल्ली पर गैंगस्टर्स ने कब्जा कर लिया है। केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली की सुरक्षा और कानून व्यवस्था केंद्रीय ग्रहमंत्री (Union Home Minister) के अंतर्गत आती है। उन्होंने कहा कि उनके एक विधायक नरेश बालियान ने एक गैंगस्टर की शिकायत पुलिस से की थी। लेक‍िन पुलिस ने गैंगस्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय उल्टा हमारे विधायक को ही गिरफ्तार कर लिया।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से ठोस कदम उठाने की उम्मीद कर रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब होती जा रही है। खुलेआम सड़कों पर गोलियां चलाई जा रही हैं। केजरीवाल ने अपने ऊपर हुए हमले का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि वह पदयात्रा में जा रहे थे, इस दौरान उनके ऊपर लिक्विड फेंका गया।

केजरीवाल ने कहा कि उनके विधायक नरेश बालियान को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका कसूर यह था कि वह भी गैंगस्टर्स का पीड़ित था। उसके पास फिरौती और अन्य चीजों को लेकर एक गैंगस्टर की कॉल आ रही थी। केजरीवाल का कहना है कि विधायक ने डेढ़ वर्ष पहले पुलिस से मामले की शिकायत भी की थी और बताया था कि उसे कपिल सांगवान उर्फ नंदू नाम के गैंगस्टर की कॉल आ रही है। गैंगस्टर द्वारा विधायक और उसके परिवार को धमकियां दी जा रही रही थीं।

केजरीवाल ने कहा कि उनके विधायक ने दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर से मामले की शिकायत की थी। इस शिकायत में विधायक ने पुलिस को बताया था कि गुंडे उनके बेटे को लेकर भी धमकियां दे रहे हैं। केजरीवाल के मुताबिक उनके विधायक को वसूली करने के लिए मजबूर किया जा रहा था, लेकिन विधायक ने गैंगस्टर की बात नहीं मानी और उसका फोन काट दिया। केजरीवाल ने आरोप लगाया क‍ि बालियान की शिकायत पर कार्रवाई करने की बजाय पुलिस ने शनिवार को नरेश बालियान को ही गिरफ्तार कर लिया।

केजरीवाल के मुताबिक इस गिरफ्तारी के जरिए दिल्ली की जनता को यह संदेश दिया गया है कि यदि तुमने शिकायत करने की कोशिश की तो तुम्हारे ऊपर हमला भी कराया जा सकता है और तुम्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है। इसलिए शिकायत करने की हिम्मत मत करना। केजरीवाल का कहना है की पूरी दिल्ली में बिजनेसमैन आज डर के माहौल में जी रहे हैं। उन्हें फिरौती की कॉल आती है। यदि वह फिरौती नहीं देते हैं, तो थोड़े दिन बाद उनकी दुकान के बाहर शूटआउट हो जाता है। इसके जरिए यह संदेश दिया जाता है क‍ि फिरौती न देने पर उसके साथ कुछ भी हो सकता है।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के सबसे पाॅश इलाकाें में से एक पंचशील में 64 साल के बुजुर्ग की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। दिल्ली में बुजुर्ग, महिलाएं, व्यापारी दहशत के माहौल में जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज रविवार को वह तिलक नगर जा रहे हैं। यहां वह दो दुकानदारों से मिलेंगे। इन दुकानदारों की दुकान के बाहर कुछ दिन पहले शूटआउट किया गया था। केजरीवाल ने कहा कि इससे पहले वह दिल्ली के नागलोई इलाके में जा रहे थे, लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें रास्ते में रोक दिया और वहां जाने नहीं दिया।