दूसरे चरण के मतदान के बाद पीएम मोदी ने लिखा, ‘मतदाता एनडीए का सुशासन चाहते हैं’

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत देश के 13 राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों के 88 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र

  • Written By:
  • Updated On - April 27, 2024 / 12:10 AM IST

नई दिल्ली, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत देश के 13 राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों के 88 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने यह दावा किया है कि मतदाता एनडीए का सुशासन (Good governance of voters nda) चाहते हैं और युवा एवं महिला मतदाता एनडीए को मजबूत समर्थन दे रहे हैं।

  • प्रधानमंत्री मोदी ने दूसरे चरण के मतदान के संपन्न होने के बाद एक्स पर पोस्ट कर कहा, “दूसरा चरण बहुत अच्छा रहा ! भारत भर के लोगों का आभार जिन्होंने आज मतदान किया। एनडीए को मिल रहा अद्वितीय समर्थन विपक्ष को और भी निराश करने वाला है। मतदाता एनडीए का सुशासन चाहते हैं। युवा और महिला मतदाता एनडीए को मजबूत समर्थन दे रहे हैं।”

यह भी पढ़ें : कार्यबल में महिलाओं की भागीदारी उनका संवैधानिक अधिकार : सुप्रीम कोर्ट