कुरुद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण (Second phase of three-tier Panchayat elections)में गुरुवार को कुरुद ब्लॉक में मतदान हुआ। मतदान के बाद देर रात तक मतगणना हुई। 4 जिला पंचायत क्षेत्र में से 3 में भाजपा 1 में कांग्रेस, 25 जनपद पंचायत क्षेत्रों में से 22 में भाजपा समर्थित, 3 में कांग्रेस समर्थित सदस्य निर्वाचित हुए हैं। इसके अलावा अधिकांश सरपंच और पंच पदों पर भी भाजपा समर्थित प्रत्याशी (BJP supported candidates on Sarpanch and Panch posts also)जीते हैं।
कुरुद ब्लाक अंतर्गत आने वाले जिला जनपद और अधिकांश ग्राम पंचायतों में भाजपा समर्थित अभ्यर्थियों ने चुनाव जीतकर नगरीय निकाय के बाद गांव और क्षेत्र में भगवा लहराया है। जिला पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 1 में भाजपा समर्थित प्रत्याशी पूजा राजू सिन्हा, 2 में कुलेश्वरी सुनील गायकवाड़, 3 में गौकरण साहू ने जीत दर्ज की। जबकि क्षेत्र क्रमांक 4 में कांग्रेस के नीलम चन्द्राकर चुनाव जीतने में कामयाब रहे। इस तरह तीन क्षेत्र में बीजेपी और एक में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार विजय हुए हैं।
इसी प्रकार 25 जनपद क्षेत्र के सदस्यों के लिए हुए चुनाव में 22 पर भाजपा समर्थित उम्मीदवार चुनाव जीतकर दबदबा कायम करने में सफल रहे।
जिनमें क्षेत्र क्र. 1. सेमरा में -गितेश्वरी साहू जोरातराई (सि)
2. तर्रागोंदी -सतीश जैन पचपेड़ी
3. भेण्ड्रा- रेखा साहू बोरझरा
4. गाडाडीह रा.- डिकेश्वरी देवांगन गाड़ाडीह
6. कोसमर्रा- सिंधु बैस कुर्रा
7. भुसरेंगा-एवन साहू भेण्डरवानी
8. बगौद- रूमान कुर्रे बंगोली
9. कातलबोड – कुलेश्वरी साहू कातलबोड़
11. परखंदा-महेश ध्रुव गाड़ाडीह
12. गुदगुदा – शकुंतला देवांगन चारभाठा
13. सिवनीकला-टेकराम साहू सिवनीकल
14. नारी-दिलीप चकधारी नारी
15. धुमा- मनीषा साहू दर्रा
16- अछोटी-उर्वशी बांधेकर
17. मरौद-हिमांशु साहू भाठागांव
18. जोरातराई अं.-आनंद यदू सिर्वे
20. कोंडापार-अनुराग साहू कोण्डापार
21. दरबा-चंद्रशेखर साहू दरबा
22. अंवरी- ललिता कोडेबोड
23. चर्रा- चित्रलेखा ध्रुव चर्रा
24. जीजामगांव- गंगा साहू जामगांव
25. मडेली में- ठाकुर राम साहू मडेली जीतने वालों में शामिल है।
जबकि क्षेत्र क्रमांक 5 सुपेला में कांग्रेस समर्थित बनीता प्रमोद सिन्हा, क्षेत्र 10 मंदरौंद में कंचन/नारद साहू, क्षेत्र क्रमांक 19 सिर्री में लीली श्रीवास ने जीत दर्ज की है।कुलेश्वरी गायकवाड़ और पूजा सिन्हा निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी दर्ज की जीत ।
वहीं अधिकांश ग्राम पंचायतों में सरपंच पद पर भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने विजयश्री हासिल कर गांव की सत्ता में दबदबा कायम करने में कामयाब हुए हैं। वहीं कई पंचायतों में भाजपा से निर्दलीय होकर चुनाव लड़े प्रत्याशियों ने भी जीत दर्ज की है। देर रात तक हुई वोटिंग और मतगणना के कारण शुक्रवार को आधिकारिक रूप से मतगणना का टेबुलेशन नहीं हो पाया, जिसको शनिवार को संपादित कर अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
गौरतलब है कि, कुरूद जनपद पंचायत में 82.80 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें महिला मतदाता 84.75 और पुरूष मतदाता 80.84 प्रतिशत रहे। इस तरह कुरूद जनपद पंचायत में पुरूष मतदाताओं की अपेक्षा महिला मतदाताओं ने 5 प्रतिशत वोटिंग अधिक की। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत दूसरे चरण के मतदान से 103 सरपंचों, 25 जनपद सदस्यों, एक हजार 147 पंचों और 04 जिला पंचायत सदस्यों का निर्वाचन किया गया।
जनपद क्षेत्र में कुल 105 ग्राम पंचायतों में सरपंचों और एक हजार 564 पंच पदों के लिए नामांकन प्राप्त किए गए थे। इनमें से 02 ग्राम पंचायतों में सरपंचों का निर्वाचन निर्विरोध हो चुका था। इसी तरह कुल एक हजार 564 पंच पदों में से 417 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन किया जा चुका है। कुरूद जनपद क्षेत्र में अब 103 सरपंच पदों पर निर्वाचन के लिए 346 अभ्यर्थी और एक हजार 147 पंच पदों के लिए दो हजार 491 प्रत्याशी मुकाबले में रहे। जनपद क्षेत्र में 25 जनपद सदस्य पदों के लिए 68 और 04 जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए उम्मीदवार मैदान में थे।
यह भी पढ़ें : पंचायत चुनाव का दंगल: पेंड्रा के राजा जीते सभी 5 सीटों पर भाजपा का कब्जा