कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला है। अमित शाह ने कहा कि राज्य में तृणमूल शासन के दौरान भय भ्रष्टाचार और घुसपैठ का माहौल बना हुआ है और आम जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है।
अमित शाह ने दावा किया कि बीते कई वर्षों में बंगाल की कानून व्यवस्था कमजोर हुई है और राजनीतिक हिंसा आम बात बन गई है। उन्होंने कहा कि राज्य में लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन हो रहा है और सरकारी तंत्र पर सत्ताधारी दल का दबाव साफ दिखाई देता है।
बीजेपी नेता ने यह भी आरोप लगाया कि अवैध घुसपैठ ने राज्य की सामाजिक संरचना को नुकसान पहुंचाया है और इसका सीधा असर रोजगार और सुरक्षा पर पड़ा है। अमित शाह ने कहा कि बंगाल की जनता अब बदलाव चाहती है और आगामी विधानसभा चुनाव में इसका जवाब देगी।
अमित शाह के इन आरोपों पर तृणमूल कांग्रेस ने पलटवार किया है। पार्टी नेताओं ने कहा कि बीजेपी चुनाव से पहले माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है और बेबुनियाद आरोप लगाकर जनता को गुमराह किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी केंद्र सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे बंगाल की राजनीति और ज्यादा गरमाती जा रही है। बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस दोनों ही दल पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं और आने वाले दिनों में आरोप प्रत्यारोप का दौर और तेज होने की संभावना है।
