अनूप पांडेय का BJP पर वार! दिल्ली सरकार पर ‘सुप्रीम कोर्ट’ के फैसला पर अध्यादेश लाना लोकतंत्र का गला घोटना
By : madhukar dubey, Last Updated : May 20, 2023 | 1:27 pm
उक्त बातें आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनूप पांडे ने आज संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा उन्होंने कहा कि एक बार दिल्ली की जनता ने भारी बहुमत पर के अरविंद केजरीवाल जी को मुख्यमंत्री बनाया जितना वादा आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के साथ किया था सारा वादा निभाया इसलिए दिल्ली की जनता हमेशा आम आदमी पार्टी को प्यार और मजबूती प्रदान करती है अरविंद केजरीवाल के द्वारा किए हुए कामों से पूरे देश में दिल्ली मॉडल की चर्चा हो रही है इसी को भारतीय जनता पार्टी के नेता पचा नहीं पा रहे हैं जिसके कारण अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को बदनाम करने की साजिश बार-बार कर रहे हैं 200 बार अरविंद केजरीवाल के फाइलों की जांच करा डालें सीबीआई लगाकर आम आदमी पार्टी के नेताओं को परेशान करने का काम भारतीय जनता पार्टी की नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया है।
भाजपा ने हमेशा न्यायालय का अपमान किया है और आज फिर दोहराया है।
Modi Government Ordinance: केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटा, दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए अध्यादेश लाई https://t.co/2awX4nAHKH— Anup Pandey (@anuppandey_aap) May 19, 2023
अनूप पांडे ने कहा कि केजरीवाल को कामों की चर्चा दुनियाभर में हो रही है कश्मीर से कन्याकुमारी तक अटक से कटक तक अरविंद केजरीवाल जी की प्रशंसा आम जनमानस के बीच में हो रही है यह चर्चा और परिचर्चा भाजपा को लखवारा गुजर रही भाजपा इस बात को जानती है अरविंद केजरीवाल जी की चर्चा ऐसे चलती रही एक दिन देश के प्रधानमंत्री बनेंगे या भाजपा पचा नहीं पा रही है जिसके कारण बार-बार भाजपा के द्वारा उत्सुक खल का रेट संविधानिक कार न्यायालय के आदेश को भी ना मानते हुए ऑर्डिनेंस जारी कर दिल्ली के सरकार को प्रताड़ित और परेशान किया जा रहा है।
पांडे ने आगे कहा कि भारत का लोकतंत्र बहुत मजबूत है नरेंद्र मोदी के हिटलर शाही के खिलाफ आम जनमानस खड़ा होगा और इसका खामियाजा उन्होंने कर्नाटक के चुनाव में देख लिया अब वह दिन दूर नहीं जब देश की जनता नरेंद्र मोदी को हरा करके भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी के घमंड को चकनाचूर करेगी।
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में भाजपा-कांग्रेस जनता पर प्रभाव डालने के लिए मुफ्त की घोषणाएं करने की दौड़ में