सलमान खुर्शीद के बयान पर बोले अनुराग ठाकुर : ‘भय, भ्रम और अफवाह फैलाना बंद करे कांग्रेस’

कांग्रेस नेताओं की तरफ से आने वाले बेतुके बयान पार्टी की मानसिकता दिखाते हैं।

  • Written By:
  • Publish Date - August 7, 2024 / 10:16 PM IST

नई दिल्ली, 7 अगस्त (आईएएनएस)। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के बांग्लादेश को लेकर दिए बयान की आलोचना करते हुए बुधवार को कहा कि कांग्रेस के लोग देश में भय, भ्रम और अफवाह फैलाने का काम बंद करें।

भाजपा नेता ने कहा कि आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है। कांग्रेस नेताओं की तरफ से आने वाले बेतुके बयान पार्टी की मानसिकता दिखाते हैं।

उन्होंने कहा, “कांग्रेस के बयान दिखा रहे हैं कि वे देश का नुकसान कैसे करना चाहते हैं, भय का माहौल कैसे बनाना चाहते हैं। पार्टी को भय, भ्रम और अफवाह फैलाने का काम बंद करना चाहिए। ये वही लोग हैं, जो बाटला हाउस कांड के बाद शहीद इंस्पेक्टर एम.एल. शर्मा के पास नहीं गए, लेकिन जो लोग मरे उनके घर पर अफसोस जताने गए थे।”

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, “मेरा कांग्रेस से सीधा सवाल है कि क्या वह सलमान खुर्शीद के इस बयान से सहमत हैं? क्या कांग्रेस का प्रयास देश में अराजकता फैलाने के लिए नहीं है?”

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस देश में संकट खड़ा करने का प्रयास बार-बार करती रही है – पहले चुनावों से पहले और अब चुनावों के बाद।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा था कि बांग्लादेश में जो हालात हैं, वह भारत में भी हो सकते हैं। बांग्लादेश की तरह भारत में भी हिंसक धरना-प्रदर्शन हो सकते हैं।

खुर्शीद ने एक किताब के लॉन्चिंग के दौरान यह बात कही थी। किताब का शीर्षक था “शिकवा-ए-हिंद: द पॉलिटिकल फ्यूचर ऑफ इंडियन मुस्लिम्स”।

एक अन्य कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने भी ऐसे ही विवादास्पद बयान दिए थे।