PM Modi: विदेशी धरती पर भारत का उपहास उड़ाने वालों से सावधान रहें : पीएम मोदी

By : hashtagu, Last Updated : March 13, 2023 | 12:43 am

बेंगलुरु, 12 मार्च (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी ने रविवार को लोगों को उन लोगों से सावधान रहने की सलाह दी, जो विदेशी धरती पर भारत का मजाक उड़ाते हैं। उन्होंने कर्नाटक के धारवाड़ शहर में धारवाड़ जिले में स्थित हुबली में सिद्धारुधा स्वामीजी रेलवे स्टेशन पर दुनिया के सबसे बड़े रेलवे प्लेटफॉर्म का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, दुनिया के लिए भारत लोकतंत्र की जननी के समान है। कुछ साल पहले मुझे समाज सुधारक बसवन्ना की प्रतिमा का उद्घाटन करने का अवसर मिला था। आज कोई बसवेश्वर का अपमान कर रहा है।

मोदी ने कहा, लोगों को उन लोगों से सावधान रहना चाहिए जो विदेशी धरती से हमारे देश का मजाक उड़ाते हैं। वे हमारे ‘भारत’ के खिलाफ बात करते हैं, जो लोकतंत्र की जननी है।

उन्होंने ‘अनुभव मंटप’ का उल्लेख करते हुए कहा, इस भूमि (कर्नाटक) ने 12वीं सदी में संसद की अवधारणा दी है।

पीएम मोदी ने कहा, अनुभव मंटप में सभी वर्ग के लोग शामिल थे। आज लोग विदेशी धरती पर भारत का अपमान करते हैं।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि पिछले नौ वर्षो में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण संस्थानों की संख्या में वृद्धि हुई है।

उन्होंने कहा, नौ साल में 250 मेडिकल कॉलेज बनाए गए हैं। देश के शहरों को मॉडर्न टच दिया जा रहा है।