बीजद की राज्यसभा सांसद ममता मोहंता ने राज्यसभा और पार्टी की सदस्यता से दिया इस्तीफा

बीजू जनता दल (बीजद) की राज्यसभा सांसद ममता मोहंताने बुधवार को सदन से इस्तीफा दे दिया है। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने तत्काल प्रभाव से उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया।

  • Written By:
  • Updated On - July 31, 2024 / 07:39 PM IST

उड़ीसा, 31 जुलाई (आईएएनएस)। बीजू जनता दल (बीजद) की राज्यसभा सांसद ममता मोहंता (Rajya Sabha MP Mamta Mohanta) ने बुधवार को सदन से इस्तीफा (Resignation from the house) दे दिया है। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने तत्काल प्रभाव से उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया।

  • इसके अलावा, ममता मोहंता ने बीजू जनता दल की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। पार्टी के अध्यक्ष नवीन पटनायक के नाम अपने इस्तीफे में उन्होंने लिखा, “आदरणीय महोदय, मैं, 31 जुलाई, 2024 को बीजू जनता दल की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देती हूं। मैं मयूरभंज के लोगों की सेवा करने और राष्ट्रीय स्तर पर ओडिशा के मुद्दे को उठाने का अवसर देने के लिए आपका तहे दिल से आभार व्यक्त करती हूं।”

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि बीजू जनता दल में मेरी और मेरे समुदाय की सेवाओं की कोई आवश्यकता नहीं है। इसलिए, मैंने जनहित में यह कठोर निर्णय लिया है। मैं आपसे मेरा इस्तीफा स्वीकार करने का अनुरोध करती हूं।”

बता दें कि ममता मोहंता अप्रैल 2020 को राज्यसभा सांसद के रूप में निर्वाचित हुई थीं। उनके इस्तीफे के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है।