भाजपा को आरएसएस की जरूरत नहीं, वह उस पर लगाएगी प्रतिबंध : उद्धव

By : hashtagu, Last Updated : May 18, 2024 | 10:42 pm

मुंबई, 18 मई (आईएएनएस)। शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Former Chief Minister Uddhav Thackeray) ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की जरूरत नहीं है, वह जल्द ही उस पर प्रतिबंध लगाएगी।

मुंबई में आयोजित इडिया-एमवीए संयुक्त मीडिया सम्मेलन को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए, भाजपा अध्यक्ष जे.पी.नड्डा के एक साक्षात्कार का जिक्र किया। इसमें नड्डा ने कथित तौर पर कहा कि शुरू में, जब भाजपा कमजोर थी, तो उसे आरएसएस की मदद की ज़रूरत थी, लेकिन अब पार्टी की ताकत बढ़ गई है, इसलिए वह स्वतंत्र रूप से चल सकती है और खुद का प्रबंधन कर सकती है। नड्डा की इस टिप्पणी से राजनीतिक गलियारों में माहौल गर्मा गया है। सम्मेलन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (सपा) के अध्यक्ष शरद पवार और अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।

ठाकरे ने कहा,”जे.पी.नड्डा काे लगता है कि भाजपा को अब आरएसएस की ज़रूरत नहीं है। अपने शताब्दी वर्ष में, आरएसएस भी ख़तरे में है। उन्होंने कहा, पीएम मोदी ने मेरी पार्टी को ‘नकली सेना’ और ‘नकली संतान’ कहा, कल वे आरएसएस को भी ‘नकली’ करार देंगे और उस पर प्रतिबंध लगा देंगे।”

उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कैसे पीएम मोदी ने राज्य भर में अपनी कई चुनावी रैलियों में उनकी पार्टी शिव सेना (यूबीटी) और एनसीपी (एसपी) को ‘नकली’ करार दिया।

ठाकरे ने कहा,” चार जून को चुनाव नतीजे आने दीजिए। तब उन्हें पता चल जाएगा कि असली सेना कौन है और नकली कौन है। उन्होंने कहा, बालासाहेब ठाकरे हमेशा संकट के समय में मोदी के साथ मजबूती से खड़े रहे। अब, वही मोदी उनकी (बालासाहेब की) पार्टी को ‘नकली’ कहते हैं।”