भाजपा ने राजस्थान से पैरालंपिक देवेंद्र झाझरिया को चुनावी मैदान में उतारा, पांच मौजूदा सांसदों का टिकट काटा

भाजपा ने शनिवार को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में 25 सीटों वाले

  • Written By:
  • Updated On - March 2, 2024 / 10:14 PM IST

जयपुर, 2 मार्च (आईएएनएस)। भाजपा ने शनिवार को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में 25 सीटों वाले राजस्थान के लिए 15 उम्मीदवार शामिल हैं।

पहली लिस्ट के अनुसार, राजस्थान में पांच लोकसभा सदस्यों को इस बार टिकट से वंचित कर दिया गया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जहां कोटा से चुनाव लड़ेंगे, वहीं भाजपा ने हाल ही में कांग्रेस छोड़कर पार्टी में शामिल हुए दो नेताओं को भी टिकट दिया है।भाजपा ने ज्योति मिर्धा को नागौर से टिकट (BJP gives ticket to Jyoti Mirdha from Nagaur) दिया है, जबकि महेंद्रजीत सिंह मालवीय डूंगरपुर-बांसवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे।

ज्योति मिर्धा बीते साल के अंत में हुए विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुईं थीं, जबकि मालवीय कुछ दिन पहले ही कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए थे।

इस बीच, भाजपा ने कनकमल कटारा सहित पांच मौजूदा सांसदों का टिकट काट दिया है। कटारा की जगह बांसवाड़ा (एससी) में मालवीय को लाया गया है।

भरतपुर (एससी) से रंजीता कोली की जगह रामस्वरूप कोली को टिकट दिया गया है, चूरू से राहुल कस्वां का टिकट काटकर पैरालंपियन देवेंद्र झाझरिया को दिया गया है।

जबकि, जालौर-सिरोही से देवजी पटेल की जगह लुंबाराम चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है। उदयपुर (एसटी) रिजर्व सीट पर मन्नालाल रावत ने अर्जुनलाल मीणा की जगह ली है।

साल 2014 में भाजपा ने राजस्थान की सभी 25 सीटों पर जीत हासिल की थी। 2019 में भाजपा ने गठबंधन के तहत नागौर सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के हनुमान बेनीवाल के लिए छोड़ दी थी, जहां बेनीवाल ने जीत हासिल की, वहीं, भाजपा ने बाकी 24 सीटें जीती।

यह भी पढ़ें : भाजपा ने पहली सूची में सोशल इंजीनियरिंग का रखा ख्याल, 27 एससी, 18 एसटी, 57 ओबीसी, 28 महिलाओं, 47 युवाओं को टिकट