एग्जिट पोल के रुझानों से भाजपा सांसद खुश, बोले – दिल्ली में तो कमल ही खिलेगा

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद नजरें काउंटिंग पर टिकी हैं। पिछले चुनाव की तुलना में इस बार वोटिंग प्रतिशत भी बढ़ा है।

  • Written By:
  • Updated On - February 6, 2025 / 01:02 PM IST

नई दिल्ली, 6 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) में मतदान के बाद नजरें काउंटिंग पर टिकी हैं। पिछले चुनाव की तुलना में इस बार वोटिंग प्रतिशत भी बढ़ा है। चुनाव को लेकर एग्जिट पोल सामने आए हैं। ज्यादातर में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है। एग्जिट पोल के रुझानों (Exit poll trends) पर न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने भाजपा सांसदों से बातचीत की।

भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने एग्जिट पोल पर कहा, “एग्जिट पोल में जो रुझान आए हैं, यह दिखाते हैं कि दिल्ली की जनता में कितना आक्रोश है। जब से चुनाव की घोषणा हुई, हम लगातार कह रहे थे कि दिल्ली की जनता केजरीवाल के शासन से त्रस्त है और इस बार बदलाव के लिए वोट किया जाएगा। मुझे लगता है कि एग्जिट पोल से भी बेहतर परिणाम हम लोगों को मिलने वाला है।”

भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, “एग्जिट पोल एक तरफ है। मैं यह समझती हूं कि दिल्ली की जनता ने जो 5 फरवरी को वोटिंग की है, वह केजरीवाल के कुशासन के खिलाफ किया है। दिल्ली का नागरिक डबल इंजन की सरकार चाहता है। 8 फरवरी को दिल्ली में कमल खिलेगा।”

भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, “एग्जिट पोल में भाजपा की सरकार बन रही है। दिल्ली में हम पहले दिन से कह रहे थे कि भाजपा की सरकार बन रही है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बन रही है। केजरीवाल ने जब यह कहा कि भाजपा ने यमुना नदी में जहर मिलाया है, तब जनता ने मन बना लिया कि इससे ज्यादा झूठ कोई नहीं बोल सकता है और केजरीवाल के झूठ के खिलाफ बंपर वोटिंग की है।” भाजपा से राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, “अरविंद केजरीवाल ने यमुना में डुबकी नहीं लगाई इसलिए दिल्ली में उनकी नाव डूबना तय है। केजरीवाल के प्रति जनता का जो आक्रोश था, वह सामने आया है। मैं समझता हूं कि दिल्ली में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।”

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में आज विद्यासागर महाराज के समाधि स्मृति महोत्सव में शामिल होंगे गृहमंत्री अमित शाह