भाजपा ने पोस्टर जारी कर ‘राहुल गांधी’ से पूछा! ‘बंगलादेश और गाजा’ को लेकर ‘ये कैसा दोहरा चरित्र’…!!

By : hashtagu, Last Updated : August 11, 2024 | 5:35 pm

  • -‘गाजा पर तो बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन बांग्लादेश के हिंदुओं पर चुप्पी साध लेते हैं’: अनुराग ठाकुर ने राहुल गाँधी से पूछा- ऐसी क्या मजबूरी है?
  • छत्तीसगढ़। बंगलादेश और गाजा के मुद्दे पर रहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर छत्तीसगढ़ भाजपा ने पोस्टर जारी कर पूछा ये कैसा चरित्र, दोहरा चरित्र। इसके अलावा भाजपा ने कहा कि बांग्लादेश में जारी हिंदुओं के नरसंहार पर भारत के विपक्षी दल चुप्पी साध रखे हैं। इसको लेकर भाजपा ने 9 अगस्त को विपक्षी दलों की आलोचना की और कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं (Hindus in Bangladesh) और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की स्थिति पर उनकी चुप्पी दुर्भाग्यपूर्ण है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि राहुल गाँधी गाजा पर तो बोलते हैं, लेकिन बांग्लादेशी हिंदुओं पर आवाज नहीं निकलती। जिसे लेकर भाजपा ने अब बड़ा मुद्दा बनाकर राहुल गांधी के बहाने पूरे इंडिया ब्लॉक पर सवाल खड़ा कर रही है।

    • शुक्रवार को संसद में शून्यकाल के दौरान भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि विपक्ष के नेता और कॉन्ग्रेस सांसद राहुल गाँधी बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के बारे में कुछ भी नहीं कहा। उन्होंने कहा, “जब बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने कार्यभार संभाला तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी, लेकिन साथ ही उन्होंने उनसे अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा।”

    पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्ष के नेता ने अंतरिम सरकार (बांग्लादेश की) को बधाई दी, लेकिन हिंदुओं एवं अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का जिक्र नहीं किया। आखिर इनकी क्या मजबूरी थी कि ये वहाँ के हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर बात नहीं की? इन्होंने गाजा को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कीं, लेकिन बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के बारे में नहीं बोला।”

    • दरअसल, नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री मुहम्मद यूनुस की अगुवाई में गुरुवार (8 अगस्त) की शाम को बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन किया गया है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके उन्हें बधाई दी और हिंदुओं के साथ-साथ अन्य अल्पसंख्यकों के जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा।

    वहीं, राहुल गाँधी ने अपने पोस्ट में हिंदुओं या अन्य अल्पसंख्यकों का जिक्र तक नहीं किया। राहुल गाँधी ने अपने पोस्ट में लिखा, “बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ लेने पर प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस को बधाई। शांति और सामान्य स्थिति की शीघ्र बहाली समय की हमारी माँग है।”

    • बता दें कि शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं पर हमले किए जा रहे हैं। उनके घरों एवं मंदिरों को लूटा और जलाया जा रहा है। हिंदुओं की हत्या की जा रही है, उनकी महिलाओं के साथ बलात्कार किया जा रहा है। बांग्लादेश के अलग-अलग हिस्सों से हिंदू भागकर भारतीय सीमा की ओर आ रहे हैं।

     

     

     

    यह भी पढ़ें : तिरंगा रैली में उमड़े हजारों लोगा! CM विष्णुदेव और रमन सिंह ने भरा देश भक्ति का जोश

    यह भी पढ़ें :नक्सलियों से विजय शर्मा ने पूछे सवाल : दी नसीहत! कहा-भपूेश के पिता के ‘सहयोगी’ के खिलाफ सबूत