केजरीवाल का वजन घटने के आप के दावे पर भाजपा का तंज, 12 दिनों से झूठ नहीं बोल पा रहे हैं दिल्ली सीएम

गिरफ्तार होने के बाद अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का वजन घटने के आप नेता के दावे पर कटाक्ष करते हुए भाजपा ने कहा

  • Written By:
  • Updated On - April 3, 2024 / 08:44 PM IST

नई दिल्ली, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। गिरफ्तार होने के बाद अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का वजन घटने के आप नेता के दावे पर कटाक्ष करते हुए भाजपा ने कहा है कि वह पिछले 12 दिनों से झूठ नहीं बोल पा रहे हैं, इसलिए उन्हें भूख नहीं लग रही है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक (BJP National Spokesperson Dr. Ajay Alok) ने आप नेता के दावे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘आम अराजक पार्टी’ द्वारा यह बोलना कि अरविंद केजरीवाल का वजन पिछले बारह दिनों में 4.5 किलो घट गया है, यह बड़ी चिंता की बात है, लेकिन जब तिहाड़ जेल प्रशासन कहता है कि उनका स्वास्थ बिल्कुल उत्तम है, तब समझ में आता है कि ‘आम अराजक पार्टी’ को कैसे लग रहा है कि उनका वजन कम हो गया है।

भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि आम अराजक पार्टी को ‘झूठ’ खाकर बोलने की आदत है, क्योंकि वे लोग ‘झूठ की खदान’ पर मकान बनाकर रह रहे हैं। कार्यालय भी हाईकोर्ट की जमीन पर झूठ बोलकर बनवा लिया। इसलिए स्वाभाविक है कि केजरीवाल पिछले बारह दिनों से कोई झूठ बोल नहीं पा रहे हैं, तो उन्हें भूख तो लगेगी नहीं, ऐसा आम अराजक पार्टी का सोचना है, क्योंकि उनकी फितरत ही यही है।

अजय आलोक ने यह भी जोड़ा कि वे प्रभु से प्रार्थना करेंगे कि अरविंद केजरीवाल जेल कर्मियों से रोज झूठ बोलना शुरू कर दें, ताकि उनका वजन ठीक हो जाए। एक बार उनका 4.5 किलो वजन ठीक हो गया, तब वे भगवान के मंदिर में पांच किलो लड्डू चढाएंगे।

यह भी पढ़ें : भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को 399 सीटें मिलेंगी, इंडिया गठबंधन मुश्किल से पार कर पाएगा 100 का आंकड़ा : ओपिनियन पोल