तेलंगाना में गरजे भूपेश!, किया पीएम मोदी पर वार, देखें VIDEO

By : dineshakula, Last Updated : March 9, 2023 | 9:24 pm

करीमनगर: तेलंगाना के करीमनगर (Karimnagar) में आयोजित जनसभा के दौरे पर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने पीएम मोदी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर पर जमकर वार किया। वहीं छत्तीसगढ़ मॉडल को सराहा। केंद्र की नीतियों पर भी जमकर प्रहार किया।
मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा तेलांगना आपने मांगा तो मिला। क्या बेरोजगारी दूर हुई है। अगर रोजगार मिला है तो मतलब एक ही परिवार को मिला है। यानी केसीआर के परिवार के लोगो को मिला है।

एक माडल है भारतीय जनता पार्टी का गुजरात माडल। दूसरा माडल है  छत्तीसगढ़ का । उन्होंने अडानी के बहाने पीएम मोदी पर वार करते हुए कहा, पूरे देश का पैसा इकट्ठा करो और बैंक में डालो और उनके साथियों को दे दो। मैं पूछना चाहता हूं, क्या गुजरात का माडल मिला। कांग्रेस का माडल आम जनता के लिए है।

मुख्यमंत्री ने अपने शपथ ग्रहण समारोह के बारे में बताते हुआ कहा कि , राहुल गांधी ने कहा था, किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य 25 सौ रुपए दिया जाएगा। कर्ज माफ किया जाएगा। ‘राहुल जी जैसे  दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे वैसे ही हमने 9 हजार करोड़ रुपए कर्ज माफ कर दिया।’

मुख्यमंत्री ने पूछा आप बताइए, यहां कितना धान बिकता है।  छत्तीसगढ़ में 23 लाख किसानों ने धान बेचा है। यह प्रदेश भी पिछड़ों और किसानों का है। छत्तीसगढ़ में हम किसानों की तरक्की के लिए उनसे गोबर और गौ मूत्र तक खरीदते हैं। भूपेश बघेल कहा, हमने भूमिहीनों का सर्वे किया  उनको 7 हजार रूपए दे रहे हैं। हमने बजट में बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया। कांग्रेस के हमारे नेता यहां भी आपकी मांगों को पूरा करेंगे।

एक तरफ यहां की सरकार सिर्फ लूटने का काम कर रही है। दूसरी तरफ केंद्र सरकार भी वही कर रही है । भूपेश ने राहुल गांधी के भारत जोड़ो के मायने बताते हुए कहा, आज बीजेपी नफरत फैला रही है। इसलिए आप लोग कांग्रेस का साथ दीजिए। हम लोग नया तेलंगाना बनाएंगे, जो आपका होगा।