मणिपुर में हथियार लूट की खबरों पर कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला

कांग्रेस ने शनिवार को मणिपुर (Manipur) में बिगड़ते हालात और हिंसाग्रस्त राज्य में सरकारी हथियार लूट की खबरों को लेकर सरकार पर हमला बोला।.....

  • Written By:
  • Updated On - August 5, 2023 / 09:31 PM IST

नई दिल्ली, 5 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस ने शनिवार को मणिपुर (Manipur) में बिगड़ते हालात और हिंसाग्रस्त राज्य में सरकारी हथियार लूट की खबरों को लेकर सरकार पर हमला बोला। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Congress General Secretary Jairam Ramesh) ने एक ट्वीट में कहा, “कोई आश्चर्य नहीं कि सुप्रीम कोर्ट ने 1 अगस्त को पाया कि मई की शुरुआत से मणिपुर में संवैधानिक मशीनरी और कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। फिर भी प्रधानमंत्री चुप हैं और पूरी तरह से बदनाम मुख्यमंत्री को बने रहने की अनुमति दे रहे है।”

कांग्रेस नेता ने इस पोस्‍ट के साथ सरकारी हथियारों की लूट की एक खबर भी साझा की। मणिपुर पुलिस ने कहा कि वह बिष्णुपुर जिले में दो पुलिस चौकियों से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद की लूट की उच्च स्तरीय जांच कर रही है। मणिपुर पुलिस ने गुरुवार देर रात एक बयान में कहा कि भीड़ ने बिष्णुपुर में मणिपुर सशस्त्र पुलिस की दूसरी बटालियन की केरेनफाबी पुलिस चौकी और थंगलावई पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की और भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद ले गए।

पुरुषों और महिलाओं की भीड़ ने उसी जिले के हिंगांग पुलिस स्टेशन और सिंगजामेई पुलिस स्टेशन से हथियार और गोला-बारूद छीनने का भी प्रयास किया, लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें खदेड़ दिया। रिपोर्टों में कहा गया है कि भीड़ ने अत्याधुनिक हथियार लूट लिए, जिनमें एके और ‘घातक’ श्रृंखला की असॉल्ट राइफलें, कई सेल्फ-लोडिंग राइफलें और विभिन्न कैलिबर की 19,000 से अधिक गोलियां शामिल थीं।