बिहार और आंध्र प्रदेश को कांग्रेस ने बांटा, संसद में हम मेजोरिटी में हैं : हिमंत बिस्वा सरमा

By : hashtagu, Last Updated : July 24, 2024 | 11:41 pm

नई दिल्ली, 24 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट मंगलवार को पेश हो चुका है। बजट पेश होने के बाद तमाम राजनीतिक दल के नेताओं की ओर से प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। इसी कड़ी में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Chief Minister Himanta Biswa Sarma) की भी एंट्री हो गई है।

  • सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “सबसे पहले तो हमारा बजट पूरे देश के लिए है, देश के एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप मिल रही है, इस पर कांग्रेस पार्टी नाराज क्यों है? बिहार और आंध्र प्रदेश का बंटवारा किसने किया? कांग्रेस ने ही किया।”

“आपने वादा किया और पूरा नहीं किया, लेकिन अगर भारतीय जनता पार्टी वादे को पूरा करती है, तो आप नाराज क्यों हैं? जब आप कहते हैं कि बिहार को विशेष पैकेज (Special package to Bihar) की जरूरत है, और जब बिहार को मिलता है तो आप कहते हैं कि सिर्फ बिहार को ही क्यों। पहले आप यह वादा कीजिए कि बिहार चुनाव में कांग्रेस पार्टी पैकेज के बारे में नहीं बोलेगी। कांग्रेस पार्टी से बस यही विनती है।”

उन्होंने आगे कहा कि, भारत में ऐसा कोई भी बजट नहीं हुआ था जिसने बेरोजगारी और युवा शक्ति को लेकर इतना जोर दिया था। यह पूरा बजट क्रांतिकारी बजट है, कांग्रेस पार्टी को राजनीति करनी है तो करे, मुझे नहीं लगता इससे कुछ दाल गलने वाली है।

  • राबड़ी देवी के बयान पर पलटवार करते हुए हिमंत बिस्वा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी अपना काम कर रहे हैं, इसमें कुर्सी की बात कैसे आ गई? संसद में हम ऐसे भी मेजोरिटी में हैं।

बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मंगलवार को कहा था कि, पीएम मोदी ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए बजट में दो राज्यों के लिए पैसे आवंटित किए हैं। बजट में पूरे देश को अनदेखा किया। सिर्फ बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए पैसे आवंटित किए। इसके पीछे उनका मकसद अपनी कुर्सी बचाना है।

यह भी पढ़ें : संसद परिसर में एक-दूसरे से हंसी मजाक करती दिखीं सोनिया गांधी-जया बच्चन

यह भी पढ़ें : खड़गे ने कहा ‘कुर्सी बचाओ’ बजट, ‘माताजी’ वाली टिप्पणी पर सभी हंसे

यह भी पढ़ें : झारखंड : कुछ सीटों पर बढ़े मुस्लिम वोटर, भाजपा पहुंची चुनाव आयोग