भूपेश के आरोप पर पूर्व CM रमन सिंह का पलटवार, बोले जांच तो महादेव एप में आपकी व आपके रिश्तेदारों की संलिप्तता की भी होनी चाहिए
By : madhukar dubey, Last Updated : November 11, 2022 | 4:37 pm
बेल’ पर बाहर मुख्यमंत्री की जुबान भी ‘बेलगाम’ हो गई है इसलिए सिर्फ झूठ ही झूठ निकल रहा है
रमन सिंह ने कहा कि बेल यानी जमानत पर बाहर मुख्यमंत्री की जुबान भी बेलगाम हो गई है इसलिए सिर्फ झूठ पर झूठ बोल रहे हैं। उन्हें तथ्यों की जानकारी ही नहीं है। अपने काले कारनामों को छिपाने के लिए वे अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं। प्रदेश में चारों ओर आतंक और भ्रष्टाचार व्याप्त है। इनके लोगों और अफसरों द्वारा कोयला घाेटाले में इडी कार्रवाई कर रही है, जिससे वे घबरा गए है। यही कारण है उनकी जुबान भी बेलगाम हो गई है। कहा कि पहले वे बताएं कि कोयला और अवैध वसूली करने वे वो लोग कौन हैं, जो आपके आगे पीछे रहते थे।
महादेव एप जुआ खेलाने वालों का भंडाफूट गया, जिसमें इनकी और इनके रिश्तेदारों की भूमिका की जांच हो
'बेल' पर बाहर मुख्यमंत्री की जुबान भी 'बेलगाम' हो गई है इसलिए सिर्फ झूठ ही झूठ निकल रहा है@bhupeshbaghel जी मेरी व मेरे परिवार की संपत्ति का ब्यौरा ITविभाग HC में दे चुका है, जरा देखिए शायद शर्म आ जाये
जांच तो महादेव एप में आपकी व आपके रिश्तेदारों की संलिप्तता की भी होनी चाहिए https://t.co/Fx1EJazYWh pic.twitter.com/swulqTbMav
— Dr Raman Singh (@drramansingh) November 11, 2022
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि महादेव एप से जुआ खिलाने का भंडाफोड़ कुछ दिन पूर्व हुआ है। इस गिरोह के तार पाकिस्तान तक है। इसमें इनके रिश्तेदारों की भागीदारी है। जिसे पुलिस जांच में नजरअंदाज कर रही है। पहले इसकी जांच तो करा लीजिए। क्या जबाब देंगे आप जनता के बीच में जाकर।बता दें, आनलाइन गेमिंग महादेव बुक एप का जाल प्रदेश के लगभग 12 जिलों में फैल चुका है। पुलिस ने 80 सट्टेबाजों की सूची बनाई है, जिनमें रायपुर, दुर्ग, भिलाई, रायगढ़, बिलासपुर, अंबिकापुर समेत अन्य शहरों के लोग शामिल है।
महादेव बुक एप के मुख्य सरगना के पाकिस्तानियों से जुड़े हैं तार, दिल्ली-मुंबई में छिपे हैं दुबई से लौटे सटोरिए
आनलाइन गेमिंग महादेव बुक एप का जाल प्रदेश के लगभग 12 जिलों में फैल चुका है। पुलिस ने 80 सट्टेबाजों की सूची बनाई है, जिनमें रायपुर, दुर्ग, भिलाई, रायगढ़, बिलासपुर, अंबिकापुर समेत अन्य शहरों के लोग शामिल है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इन सभी के नाम, पते मिल चुके हैं। उनके यहां लौटने का इंतजार किया जा रहा है। इन पर नजर रखने के लिए माना विमानतल में सादे कपड़ों में जवान तैनात किए गए हैं। पुलिस अफसरों का दावा है कि दुबई से लौटे सट्टेबाज गिरफ्तारी के डर से मुंबई, दिल्ली में होटलों, रिश्तेदारों, दोस्तों के घर पर छिपे हुए हैं। पुलिस की जांच में मुख्य सरगना सौरभ चंद्राकर के पाकिस्तानियों से तार जुड़े निकले हैं।