हेमंत सोरेन और उनके प्रेस सलाहकार के करीबियों के ठिकानों पर फिर ईडी के छापे

रांची के कोकर में जमीन कारोबारी रमेश गोप के यहां ईडी की टीम ने छापा मारा है। रमेश गोप बड़गाईं अंचल के सीओ भानु प्रताप प्रसाद के करीबी हैं।

  • Written By:
  • Publish Date - February 13, 2024 / 12:16 PM IST

रांची, 13 फरवरी (आईएएनएस)। पूर्व सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) और उनके प्रेस सलाहकार रहे अभिषेक प्रसाद पिंटू के करीबियों के रांची स्थित ठिकानों पर ईडी की टीमें मंगलवार सुबह से छापेमारी कर रही है।

बताया जा रहा है कि जमीन घोटाले में ईडी की जांच का दायरा बढ़ा है।

राजस्वकर्मी भानु प्रताप सिंह और हेमंत सोरेन के करीबी विनोद सिंह से पूछताछ के बाद कई अन्य भू-खंडों की खरीद-फरोख्त में गड़बड़ियों के नए साक्ष्य एजेंसी के हाथ लगे हैं।

रांची के कोकर में जमीन कारोबारी रमेश गोप के यहां ईडी की टीम ने छापा मारा है। रमेश गोप बड़गाईं अंचल के सीओ भानु प्रताप प्रसाद के करीबी हैं।

इधर शहर के सबसे पॉश इलाके अशोकनगर में भी एक ठिकाने पर रेड की जा रही है।

गौरतलब है कि ईडी ने 31 जनवरी को जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से ईडी उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

सोमवार को उनकी पीएमएलए कोर्ट में पेशी हुई थी जिसके बाद उनकी रिमांड अवधि तीन दिनों के लिए बढ़ा दी गयी।