‘नकल के लिए भी अक़्ल चाहिए’ – ओवैसी का पाकिस्तान पर तीखा हमला, फर्जी फोटो पर मचा बवाल

By : dineshakula, Last Updated : May 27, 2025 | 12:36 pm

नई दिल्ली: AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को “मूर्ख जोकर” कहकर हमला बोला है। ओवैसी का यह बयान एक फर्जी फोटो को लेकर आया है जिसे हाल ही में पाकिस्तान के एक बड़े कार्यक्रम में दिखाया गया था।

इस कार्यक्रम में जनरल मुनीर ने प्रधानमंत्री शरीफ को एक मेमेंटो भेंट किया जो भारत के “ऑपरेशन सिंदूर” के जवाब में पाकिस्तान द्वारा किए गए कथित “ऑपरेशन बुनियान-उन-मरसूस” की याद में था। इस मेमेंटो में जो तस्वीर दिखाई गई, वह असल में 2019 की चीनी सेना की एक ड्रिल की फोटो थी।

ओवैसी ने इस पूरे घटनाक्रम को पाकिस्तान की “नकली जीत” की कोशिश बताया और कहा, “इन जोकरों को कॉपी करने के लिए भी अक़्ल नहीं है। चीनी सेना की फोटो दिखाकर भारत पर जीत का दावा कर रहे हैं। ये लोग ठीक से एक तस्वीर तक गिफ्ट नहीं कर सकते। बचपन में सुना था, नकल के लिए भी अक़्ल चाहिए — इन नालायकों के पास वो भी नहीं है।”

ओवैसी इस समय कुवैत में हैं और वहां भारतीय समुदाय से मुलाकात के दौरान उन्होंने यह बयान दिया। उनका यह दौरा 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके जवाब में भारत की तरफ से की गई “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत कार्रवाई के संदर्भ में है।

यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ झूठा प्रचार किया हो। हाल ही में पाकिस्तान के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री इशाक डार ने एक ब्रिटिश अखबार के फर्जी आर्टिकल का सहारा लेकर पाकिस्तान एयरफोर्स की तारीफ की थी।

लेकिन बाद में पाकिस्तान के ही अखबार डॉन ने इसका भंडाफोड़ करते हुए बताया कि वह आर्टिकल नकली था और उसमें कई गलतियां थीं, जिससे साफ है कि वह फोटो और खबर फर्जी थी।

भारत ने 7 मई को पहलगाम हमले के जवाब में पीओके और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। इसके बाद पाकिस्तान ने भी 8 से 10 मई के बीच भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारत ने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया।