IPL 2025: पंजाब की जीत के बाद श्रेयस अय्यर का बड़ा बयान – “जब टीम नीचे हो, तब पीठ में छुरा घोंपना आसान होता है”

By : hashtagu, Last Updated : May 27, 2025 | 12:47 pm

मुंबई: पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराकर IPL 2025 के प्लेऑफ में क्वालिफायर-1 में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस बड़ी जीत के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने टीम की ड्रेसिंग रूम की मानसिकता और मुख्य कोच रिकी पोंटिंग की भूमिका को लेकर खुलकर बात की।

श्रेयस ने मैच के बाद कहा, “रिकी पोंटिंग ने मुझे खुलकर खेलने की आज़ादी दी। वो मुझे फील्ड पर फैसले लेने की पूरी छूट देते हैं। हमारे बीच पिछले कुछ सालों से अच्छा तालमेल है। हर खिलाड़ी ने इस सीज़न में ज़रूरत पड़ने पर ज़िम्मेदारी ली और टीम को ऊपर उठाया। सपोर्ट स्टाफ और मैनेजमेंट ने भी शानदार साथ निभाया।”

ड्रेसिंग रूम का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा, “जब टीम मुश्किल में होती है, तब एक-दूसरे की पीठ में छुरा घोंपना आसान होता है। लेकिन हमारी टीम में ऐसा नहीं हुआ। हमारे रिश्ते मजबूत रहे और यही हमारी कामयाबी की वजह है।”

श्रेयस ने युवा बल्लेबाज़ प्रियांश आर्य (35 गेंदों में 62 रन) और जोश इंग्लिस (42 गेंदों में 73 रन) की भी तारीफ की। “प्रियांश ने जिस तरह शुरुआत की, वो शानदार था। युवा खिलाड़ी बेझिझक खेलते हैं और अब उनकी तैयारी का असर मैदान पर दिख रहा है। इंग्लिस को नई गेंद खेलना पसंद है, इसलिए हमने उसे ऊपर भेजा और उसने कमाल कर दिया।”

वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने हार पर कहा कि उनकी टीम कम से कम 20 रन कम बना सकी। “विकेट को देखते हुए हमें और रन बनाने चाहिए थे। हमने बीच के ओवर्स में मौके गंवाए और गेंदबाज़ी में भी सटीक नहीं रहे।”

हार्दिक ने कहा कि यह हार टीम के लिए एक चेतावनी है। “IPL में अगर आप ज़रा भी ढीले पड़े, तो दूसरी टीम आपको हरा सकती है। हमारी नज़र अब नॉकआउट पर है और हम इससे सबक लेकर आगे बढ़ेंगे।”