नाबालिग गैंग रेप कांड पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने सरकार पर बोला हमला, जारी किया VIDEO

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अपने ट्विटर पर 11 नवंबर को आयोजित महतारी हुंकार रैली पर एक विडियो जारी कर बाल आश्रम में नाबालिग के साथ हुए गैंगरेप के मुद्दे पर भूपेश सरकार को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है।

  • Written By:
  • Updated On - December 29, 2022 / 10:42 AM IST

रमन सिंह ने कहा, 10 जनपथ की चाकरी में व्यस्त और इनके मंत्री गहरी नींद में मस्त हैं

छत्तीसगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अपने ट्विटर पर 11 नवंबर को आयोजित महतारी हुंकार रैली पर एक विडियो जारी कर बाल आश्रम में नाबालिग के साथ हुए गैंगरेप के मुद्दे पर भूपेश सरकार को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है। उनका कहना है कि इधर प्रदेश जल रहा है और माताओं-बेटियों की आबरू लूट रही है। उधर प्रदेश के मुखिया 10 जनपथ की चाकरी में व्यस्त हैं। उन्होंने ऐलान किया कांग्रेस मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने के लिए अब समय आ गया है कि महतारियों को हुंकार भरना होगा। कमेंट्स में कहा कि निक्कमी भूपेश सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने के लिए 11 नवंबर को बिलासपुर चलो।

चुनाव के एक साल के करीब होने को है। ऐसे में अचानक बीजेपी जो अब तक शांत बैठी थी। अब कांग्रेस को घेरने के लिए कोई भी मुद्दा नहीं छोड़ना चाह रही है। यही कारण है कि पूरे जोरशोर से हर एक खामी को लेकर जनता के बीच जा रही है। वहीं इधर बीच कोयला घोटाला और ईडी के छापे के बाद से बीजेपी को जैसे मुंह मांगी मुराद मिल गई।

बीजेपी का आरोप है कि अभी तक बेनामी संपत्ति और इसके जांच के दायरे में आने वाले अधिकारियों को उन्होंने हटाया नहीं है। बल्कि इसे केंद्र सरकार की साजिश करार देने में कांग्रेस जुटी है। जबकि मंगलवार की शाम को एक बार फिर सीएम भूपेश और पूर्व सीएम रमन सिंह में ट्विटर वार छिड़ गया है। जहां रमन सिंह ने कहा कि जिस ईडी की कार्रवाई की पारदर्शिता पर कांग्रेस सवाल उठा रही थी, अब उसी ईडी से मुख्यमंत्री भूपेश नान और चिटफंड की जांच कराना चाह रहे हैं।