ट्वीटर पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने मतहारी हुंकार रैली को सफल बनाने छेड़ा पोस्टर वार

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्विटर पर 11 नवंबर को आयोजित महतारी हुंकार रैली पर एक विडियो जारी कर बाल आश्रम में नाबालिग के साथ हुए गैंगरेप के मुद्दे पर भूपेश सरकार को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है।

  • Written By:
  • Updated On - December 29, 2022 / 10:40 AM IST

छत्तीसगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्विटर पर 11 नवंबर को आयोजित महतारी हुंकार रैली पर एक विडियो जारी कर बाल आश्रम में नाबालिग के साथ हुए गैंगरेप के मुद्दे पर भूपेश सरकार को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है। उनका कहना है कि इधर प्रदेश जल रहा है और माताओं-बेटियों की आबरू लूट रही है।ऐलान किया कांग्रेस मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने के लिए अब समय आ गया है कि महतारियों को हुंकार भरना होगा। कमेंट्स में कहा कि निक्कमी भूपेश सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने के लिए 11 नवंबर को बिलासपुर चलो।

चुनाव के एक साल के करीब होने को है। ऐसे में अचानक बीजेपी जो अब तक शांत बैठी थी। अब कांग्रेस को घेरने के लिए कोई भी मुद्दा नहीं छोड़ना चाह रही है। यही कारण है कि पूरे जोरशोर से हर एक खामी को लेकर जनता के बीच जा रही है। 4 वर्षों से माताओं-बहनों पर हुए अत्याचार चारों तरफ लूट, बलात्कार, चाकूबाजी की घटनाओं ने प्रदेश की पुण्य भूमि और छत्तीसगढ़ महतारी को कलंकित कर दिया है।

अब इस कलंक को मिटाने के लिए कल ११ नवंबर को बिलासपुर की धरती से महतारी हुंकार रैली अन्याय के विरुद्ध बिगुल फूंकने जा रही है। शराबबंदी के वादे पर जो छल किया उसका परिणाम यह निकला है कि आज नशे की चपेट में छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन चुका है। लेकिन अब छत्तीसगढ़ की नारी शक्ति चुप नहीं रहेगी कल बिलासपुर में महतारी हुंकार से इस सरकार के कुशासन के विरुद्ध युद्ध का जयघोष होगा।