छत्तीसगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्विटर पर 11 नवंबर को आयोजित महतारी हुंकार रैली पर एक विडियो जारी कर बाल आश्रम में नाबालिग के साथ हुए गैंगरेप के मुद्दे पर भूपेश सरकार को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है। उनका कहना है कि इधर प्रदेश जल रहा है और माताओं-बेटियों की आबरू लूट रही है।ऐलान किया कांग्रेस मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने के लिए अब समय आ गया है कि महतारियों को हुंकार भरना होगा। कमेंट्स में कहा कि निक्कमी भूपेश सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने के लिए 11 नवंबर को बिलासपुर चलो।
चलो बिलासपुर
CM @bhupeshbaghel ने शराबबंदी के वादे पर जो छल किया उसका परिणाम यह निकला है कि आज नशे की चपेट में छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन चुका है।
लेकिन अब छत्तीसगढ़ की नारीशक्ति चुप नहीं रहेगी कल बिलासपुर में #महतारी_हुंकार से इस सरकार के कुशासन के विरुद्ध युद्ध का जयघोष होगा। pic.twitter.com/1fR18bRuqU
— Dr Raman Singh (@drramansingh) November 10, 2022
चुनाव के एक साल के करीब होने को है। ऐसे में अचानक बीजेपी जो अब तक शांत बैठी थी। अब कांग्रेस को घेरने के लिए कोई भी मुद्दा नहीं छोड़ना चाह रही है। यही कारण है कि पूरे जोरशोर से हर एक खामी को लेकर जनता के बीच जा रही है। 4 वर्षों से माताओं-बहनों पर हुए अत्याचार चारों तरफ लूट, बलात्कार, चाकूबाजी की घटनाओं ने प्रदेश की पुण्य भूमि और छत्तीसगढ़ महतारी को कलंकित कर दिया है।
4 वर्षों से माताओं-बहनों पर हुए अत्याचार चारों तरफ लूट, बलात्कार, चाकूबाजी की घटनाओं ने प्रदेश की पुण्य भूमि और छत्तीसगढ़ महतारी को कलंकित कर दिया है।
अब इस कलंक को मिटाने के लिए कल 11 नवंबर को बिलासपुर की धरती से #महतारी_हुंकार_रैली अन्याय के विरुद्ध बिगुल फूंकने जा रही है। pic.twitter.com/wStpP5wQ4I
— Dr Raman Singh (@drramansingh) November 10, 2022
अब इस कलंक को मिटाने के लिए कल ११ नवंबर को बिलासपुर की धरती से महतारी हुंकार रैली अन्याय के विरुद्ध बिगुल फूंकने जा रही है। शराबबंदी के वादे पर जो छल किया उसका परिणाम यह निकला है कि आज नशे की चपेट में छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन चुका है। लेकिन अब छत्तीसगढ़ की नारी शक्ति चुप नहीं रहेगी कल बिलासपुर में महतारी हुंकार से इस सरकार के कुशासन के विरुद्ध युद्ध का जयघोष होगा।