मप्र में सरकार की 5 फरवरी से विकास यात्रा

इस बैठक में तय किया गया है कि संत रविदास की जयंती पाचं फरवरी से विकास यात्रा शुरू होगी। रविदास जयंती के कार्यक्रम होगें। दौरे के दौरान विकास के लक्ष्यों का उद्देश्य पूरा हो और मंत्रीगण लौटने के बाद रिपोर्ट देंगे। जो काम पूरे हुए उनका लोकार्पण किया जाएगा, जो शुरू करने हैं उनका शिलान्यास होगा।

  • Written By:
  • Publish Date - January 18, 2023 / 01:34 PM IST

भोपाल, 18 जनवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भाजपा (BJP) ने चुनावी तैयारियां तेज कर दी है। इसी के चलते नई दिल्ली (New Delhi) में हुई पार्टी की राष्टीय कार्यसमिति की बैठक से लौटते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने मंत्रियों की बैठक बुलाई। इस बैठक में तय किया गया कि पांच फरवरी से विकास यात्रा (Vikas Yatra) शुरू होगी। इस यात्रा के दौरान जमीनी हकीकत को देखा जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान द्वारा बुलाई गई बैठक में पहुंचे मंत्रियों को निर्देश देते हुए जिला कलेक्टर (collector) और जिला प्रशासन मंत्री गण से चर्चा कर रूट मैप तैयार कर विकास यात्रा (Vikas Yatra) की तैयारी शुरू को कहा गया। इसमें हितग्राहियों को लाभ, हितग्राहियों से चर्चा और संवाद करना शामिल है। जिला मुख्यालय के अलावा ब्लॉक में भी मंत्रियों के दौरे होंगे। इसकी ठीक योजना बने ताकि योजनाओं का लाभ व्यवस्थित रूप से बन सके।

 

इस बैठक में तय किया गया है कि संत रविदास की जयंती पाचं फरवरी से विकास यात्रा शुरू होगी। रविदास जयंती के कार्यक्रम होगें। दौरे के दौरान विकास के लक्ष्यों का उद्देश्य पूरा हो और मंत्रीगण लौटने के बाद रिपोर्ट देंगे। जो काम पूरे हुए उनका लोकार्पण किया जाएगा, जो शुरू करने हैं उनका शिलान्यास होगा।

 

इस विकास यात्रा में हितग्राही सम्मेलन भी होंगे। गांव या ग्राम पंचायत के हितग्राही के सम्मेलन आयोजित होंगे। विकास यात्रा में अधिक से अधिक एरिया कवर हो। विकास यात्रा के पहले एक बार दो दिन के दौरे मंत्री गण जरूर करें। विकास यात्रा हमारे काम को जनता के बीच ले जाने का काम है।

 

बताया गया है कि सभी कलेक्टर से कहा गया है कि वे तैयारी कर लें। विकास यात्रा पांच फरवरी से अधिकतम 25 फरवरी तक होगी। कलेक्टर, कमिश्नर, प्रभारी मंत्रियों के बीच समन्वय बनाएं। प्रभारी मंत्री के परामर्श और मंत्रीगण के समन्वय के साथ जिला प्रशासन विकास यात्रा की रूप रेखा तैयार करेंगे।