‘जनता से पूछकर विधानसभा से दूंगा इस्तीफा’, राजकुमार आनंद का आप पर बड़ा हमला
By : hashtagu, Last Updated : April 12, 2024 | 10:02 pm
पूर्व मंत्री राजकुमार आनंद ने आगे कहा कि वह झूठ और मक्कारी के साथ नहीं रह सकते। मैंने किसी के दबाव में इस्तीफा नहीं दिया और ना ही कहीं ज्वाइन कर रहा हूं। मैंने अपने कैंप ऑफिस के जरिए मुख्यमंत्री आवास पर अपना इस्तीफा भिजवा दिया था। जो उन्हें मिल गया होगा। मुझे अभी तक वहां से कोई कम्युनिकेशन नहीं आया है।
राजकुमार आनंद ने कहा कि मेरा कोई ईडी में केस भी नहीं है। जो लोग मेरे घर आए थे, वह शराब घोटाले के मनी ट्रेल को ढूंढते हुए आए थे। जैसे वह सब के यहां ढूंढ रहे थे। न मेरे यहां कोई मनी ट्रेल मिली और ना मैं किसी भ्रष्टाचार के आरोप में लिप्त पाया गया।
- उन्होंने कहा कि 2005 का मेरा एक केस है, जो सार्वजनिक मंच पर है। मेरे ऊपर कस्टम का एक केस हुआ था, जो कोर्ट में चल रहा है और वह अभी विचाराधीन है। मुझे लगा था कि ईडी के लोग इस केस में आए होंगे, लेकिन वह लोग शराब घोटाले का मनी ट्रेल ढूंढने आए थे।
राजकुमार आनंद ने साफ किया कि वह अभी किसी पार्टी में नहीं जा रहे हैं। वह बाबा भीमराव अंबेडकर के सिपाही हैं। उन्होंने कहा कि मैं अपने समाज के लोगों से बातचीत कर रहा हूं, अगर मेरे लोग कहेंगे कि मुझे कोई पार्टी ज्वाइन करनी चाहिए तो मैं ज्वाइन करूंगा। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह कौन सी पार्टी होगी। मुझे सिर्फ इस बात से फर्क पड़ता है कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने हमें जो ‘पेबैक टू सोसाइटी’ का मंत्र दिया था, हम उसका पालन कर पाते हैं या नहीं।
यह भी पढ़ें : BJP ने दिल्ली के लिए लॉन्च किया पार्टी का विजय संकल्प गीत….