नई दिल्ली, 3 मार्च (आईएएनएस)। भाजपा की तरफ से लोकसभा चुनाव 2024 (Lok sabha election 2024) के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी गई है। भाजपा इस बार 370 और एनडीए के सभी सहयोगी दलों के साथ 400 पार का लक्ष्य लेकर चुनाव मैदान में जाएगी। ऐसे में भाजपा के लिए इस चुनाव में कौन-कौन सी उपलब्धि उनके पक्ष में रहने वाली है और साथ ही BJP किस रणनीति के तहत 400 पार की दिशा में बड़ा कदम उठाने वाली हैं। इसको लेकर आईएएनएस के साथ एक्सिस माय इंडिया के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप गुप्ता ने बातचीत में अपनी राय रखी।
प्रदीप गुप्ता ने आईएएनएस के साथ खास बातचीत में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा, “हां, वहां एक तो राम मंदिर है जो बड़ा मुद्दा है उत्तर प्रदेश का, दूसरा उसके उलट दो और चीजें ऐसी हुई हैं, जिसके चलते बीजेपी की संभावनाएं और अच्छी होती दिख रही हैं, वो हैं पिछली बार चुनाव में सपा और बसपा का गठबंधन था जो इस बार नहीं है। कहने का मतलब विपक्ष के वोटों का विघटन होगा। दूसरी बड़ी बात ये कि पिछली बार आरएलडी गठबंधन में सपा के साथ थी। इस बार वो एनडीए में शामिल होती दिख रही है और राजभर की पार्टी भी एनडीए में आ चुकी है तो इन सब बातों को देखते हुए इन तीन विषयों राम मंदिर, सपा-बसपा का गठबंधन न होना और तीसरी बात आरएलडी का एनडीए में शामिल होना भले ही वो 2-4 सीटों के ऊपर असर करें, पर करते तो हैं।”
वहीं कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के असर को लेकर उन्होंने कहा, “देखिए जैसा मैंने कहा असर कुछ तो होता है। लेकिन, जहां तक कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश दोनों राज्य ऐसे हैं कि कभी भी वहां पर आजतक कोई भी सरकार रिपीट नहीं हुई तो उस हिसाब से, हां फायदा तो जरूर हुआ है पर ये कह देना उसकी वजह से सरकार बनी है कर्नाटक में और हिमाचल में ये कतई नहीं है।”
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी, मंत्रिपरिषद ने ‘विकसित भारत 2047’ विजन डॉक्यूमेंट पर किया मंथन