जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने नियुक्त किए चार मीडिया को-ऑर्डिनेटर

चुनाव आयोग ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की। जिनमें 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा। मतों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी।

  • Written By:
  • Publish Date - August 17, 2024 / 11:23 AM IST

नई दिल्ली, 16 अगस्त (आईएएनएस)। चुनाव आयोग (Election Commission) ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए मीडिया को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किए हैं।

इंडियन नेशनल कांग्रेस के मीडिया और पब्लिसिटी डिपार्टमेंट के चेयरमैन पवन खेड़ा की ओर से जारी नियुक्ति पत्र में काजी मोहम्मद निज़ामुद्दीन को कश्मीर का राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक और अब्बास हफ़ीज़ को समन्वयक बनाया गया है। वहीं, अमिताभ दुबे को जम्मू का राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक और ओनिका मेहरोत्रा को समन्वयक की जिम्मेदारी दी गई है।

चुनाव आयोग ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की। जिनमें 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा। मतों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी।

चुनाव आयोग के मुताबिक, जम्मू और कश्मीर में 90 निर्वाचन क्षेत्रों में 87.09 लाख मतदाता हैं, जिनमें 42.6 लाख महिलाएं हैं। यहां पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाताओं की संख्या 3.71 लाख है। जबकि, कुल मिलाकर 20.7 लाख युवा मतदाता हैं, जिनकी आयु 20 से 29 वर्ष के बीच है।

पूरे जम्मू कश्मीर में करीब 11,838 मतदाता केंद्र बनाए जा रहे हैं। यह मतदाता केंद्र कुल 9169 स्थानों पर बनाए जाएंगे। इनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 9506 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। प्रत्येक मतदान केंद्र पर औसतन 735 मतदाता हैं। जम्मू कश्मीर में चुनाव आयोग ने इस बार 360 मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाने का फैसला किया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि जम्मू कश्मीर में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं। इनमें से 74 जनरल, 9 एसटी व 7 एससी सीटें हैं।

पहले चरण के लिए अधिसूचना 20 अगस्त को जारी होगी, वहीं नामांकन की आखिरी तारीख 27 अगस्त होगी। उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 30 अगस्त होगी। 18 सितंबर को पहले चरण में 24 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा।

वहीं, दूसरे चरण के लिए 29 अगस्त को अधिसूचना जारी होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 5 सितंबर है। उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 9 सितंबर होगी। 25 सितंबर को दूसरे चरण की 26 विधानसभा सीटों के मतदाता वोट डालेंगे।

तीसरे चरण के लिए 5 सितंबर को अधिसूचना जारी होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर है। उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 17 सितंबर है। 1 अक्टूबर को 40 विधानसभा सीटों के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसके बाद 4 अक्टूबर को चुनावी नतीजों का ऐलान होगा।