पटना/दिल्ली, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। ‘इंडिया’ गठबंधन (India alliance) की मंगलवार को दिल्ली में हुई बैठक के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) की किसी भी तरह की नाराजगी से जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने इनकार किया है। जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बुधवार को साफ किया कि नीतीश कुमार की कोई नाराजगी नहीं है।
उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन मजबूत है। दिल्ली में बुधवार को जदयू के सांसद नीतीश कुमार से मिले भी हैं। नीतीश कुमार के सांसदों से मिलने के बाद ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार बिल्कुल गुस्सा नहीं हैं। वे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी को बताकर मीटिंग से निकले थे। मीटिंग में ही ये तय हो गया था कि मीडिया से दो-तीन लोग ही बात करेंगे।
ललन सिंह ने आगे कहा कि बैठक में तय हुआ है कि सीट शेयरिंग अगले 15-20 दिन में तय हो जाएगी और गठबंधन की सारी पार्टियां हर राज्य में साझा रैली करेगी।
बता दें कि दिल्ली में इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक के बाद नीतीश कुमार की नाराजगी की बात सामने आई थी। कहा गया था कि नाराजगी के कारण ही वे प्रेस वार्ता के पहले निकल गए थे।