कटिहार / पटना, बिहार: बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar elections) के बीच एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। रविवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कटिहार में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश चाचा फिर से पलटी मारकर भाजपा में चले गए। तेजस्वी ने कहा कि अगर बिहार में बीजेपी को किसी ने जगह दी है, तो वह नीतीश कुमार हैं। उन्होंने कहा कि राजद ने कभी भी बीजेपी के आगे घुटने नहीं टेके।
मोकामा में प्रचार के दौरान अनंत सिंह का मंच टूटा। गिरे अनंत सिंह
— Bihar_se_hai (@Bihar_se_hai) October 26, 2025
तेजस्वी यादव ने वादा किया कि अगर उनकी सरकार बनी, तो मुस्लिमों की मर्जी के खिलाफ लाए गए वक्फ बिल को कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों, पीडीएस डीलरों, नाई, कुम्हार और लोहार समाज के लोगों के लिए कई घोषणाएं कीं। तेजस्वी ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय दोगुना किया जाएगा।
इधर, शनिवार को जदयू नेता और बाहुबली अनंत सिंह रामपुर-डूमरा गांव में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे, तभी उनका मंच अचानक टूट गया। इस हादसे में अनंत सिंह सहित मंच पर मौजूद सभी लोग नीचे गिर पड़े। हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। अनंत सिंह इस बार मोकामा सीट से जदयू के उम्मीदवार हैं और लगातार जनसभाएं कर रहे हैं।