TMC सांसद महुआ मोइत्रा के विवादित बयान पर रायपुर में FIR, बीजेपी ने बताया नक्सलवादी सोच

इस पर छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रवक्ता दीपक उज्जवल ने कहा कि महुआ मोइत्रा और इंडिया गठबंधन के नेता नक्सलियों और आतंकवादियों जैसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।

  • Written By:
  • Publish Date - August 31, 2025 / 06:26 PM IST

रायपुर: टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) के खिलाफ रायपुर में एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने एक बयान में कहा था कि अगर घुसपैठ हो रही है तो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए। यह बयान पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में 29 अगस्त को दिया गया था।

इस बयान के बाद रायपुर के निवासी गोपाल सामंतों ने माना थाना में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर महुआ मोइत्रा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196 और 197 के तहत FIR दर्ज की गई है।

इस पर छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रवक्ता दीपक उज्जवल ने कहा कि महुआ मोइत्रा और इंडिया गठबंधन के नेता नक्सलियों और आतंकवादियों जैसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता तुष्टीकरण की राजनीति में इतने आगे बढ़ गए हैं कि अब वे देश के गृहमंत्री को निशाना बना रहे हैं।

दीपक उज्जवल ने मोइत्रा के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह देश की सुरक्षा एजेंसियों का भी अपमान है, जो बॉर्डर की निगरानी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान समाज में हिंसा और भ्रम फैलाते हैं।

महुआ मोइत्रा ने यह बयान घुसपैठ के मुद्दे पर दिया था। उन्होंने मीडिया से कहा था कि अमित शाह बार-बार घुसपैठियों की बात कर रहे हैं, जबकि बॉर्डर की सुरक्षा गृह मंत्रालय के अधीन एजेंसियों की जिम्मेदारी है।