चेन्नई, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल एमडीएमके के वरिष्ठ नेता वाइको (Senior MDMK leader Vaiko) ने कहा है कि पार्टी श्रीलंका से कच्चातिवु द्वीप (Katchatheevu Island) को वापस लेने के पक्ष में है। वरिष्ठ नेता ने रविवार को तिरुचि में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह चाहते हैं कि द्वीप तमिलनाडु को वापस दे दिया जाए। उनकी पार्टी के घोषणापत्र, ’24 अधिकारों के लिए नारे’ में कच्चातिवु द्वीप की पुनः प्राप्ति के लिए वकालत की गई है।
इंडिया गठबंधन में कांग्रेस के गठबंधन सहयोगी एमडीएमके ने अक्सर कहा है कि कांग्रेस ने बार-बार तमिलनाडु को ‘धोखा’ दिया है। वाइको ने शनिवार को जारी अपने घोषणापत्र में कहा था कि उनकी पार्टी कुडनकुलम में परमाणु ऊर्जा संयंत्र को बंद करने के पक्ष में है। एमडीएमके चाहती है कि नई शिक्षा नीति को भी खत्म किया जाए।
अगर उनका गठबंधन केंद्र की सत्ता में आया तो वह नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को रद्द करने पर जोर देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी सभी टोल प्लाजा हटाने के पक्ष में है।
यह भी पढ़ें : चुनाव आयोग ने नायडू के खिलाफ टिप्पणी के लिए आंध्र प्रदेश के सीएम को भेजा नोटिस