तिरुवनंतपुरम, 28 फरवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन यूडीएफ (Opposition alliance udf) में शामिल इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (Indian Union Muslim League) को बुधवार को दो लोकसभा सीटें मिली। मौजूदा सांसदों को दोबारा चुनाव लड़ने के लिए कहा गया है, लेकिन दोनों को अपनी सीटों की अदला-बदली करनी होगी। इंडियन मुस्लिम लीग ने कड़ी सौदेबाजी शुरू कर दी कि वे तीसरी सीट के लिए पात्र हैं और इस बार वे आखिरी मिनट तक पीछे नहीं हटेंगे, लेकिन इस बार भी पार्टी पीछे हट गई और दो सीटों पर समझौता कर लिया।
इस बीच विपक्ष के नेता वी. डी. सतीसन ने कहा कि इंडियन मुस्लिम लीग के साथ सीट आवंटन को लेकर बातचीत सुचारू रही और इस बात पर सहमति बनी है कि जब अगली राज्यसभा सीट के लिए चुनाव होंगे, तो यूडीएफ जो सीट जीतेगा, वह आईयूएमएल को दे दी जाएगी।