युसूफ पठान के नामांकन को लेकर टीएमसी में अंदरूनी कलह

तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान (Cricketer Yusuf Pathan) को बहरामपुर लोकसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है

  • Written By:
  • Publish Date - March 12, 2024 / 06:03 PM IST

कोलकाता, 12 मार्च (आईएएनएस)। तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान (Cricketer Yusuf Pathan) को बहरामपुर लोकसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है। फैसले को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में तृणमूल कांग्रेस में अंदरूनी कलह शुरू हो गई है।

  • मुर्शिदाबाद जिले के भरतपुर विधानसभा क्षेत्र से टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर इस मुद्दे पर सबसे ज्यादा मुखर हो गए हैं। कबीर का कहना है कि पार्टी नेतृत्व ने टीएमसी के जिला नेतृत्व से बिना बातचीत के ही यूसुफ पठान के नाम का ऐलान कर दिया।

कबीर ने कहा, ”जिला नेतृत्व को बहरामपुर से पठान को चुनावी मैदान में उतारने के पार्टी के फैसले के बारे में पहले से बताया जा सकता था। मैं इसे स्वीकार नहीं करता हूं। चुनाव की तारीखों की घोषणा होने दीजिए और आप मेरी अगली कार्रवाई देखेंगे। मैं उनके खिलाफ वोटिंग सुनिश्चित करूंगा।”

  • हालांकि, हुमायूं कबीर ने किसी भी प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक दल में शामिल होने की संभावना से इनकार किया है। कबीर ने कहा, ”यदि जरूरत पड़ी तो मैं अपना खुद का राजनीतिक दल बनाऊंगा।”

बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि जब कबीर ने ऐसे मुद्दों पर पार्टी नेतृत्व के खिलाफ आवाज उठाई है। सितंबर 2023 में कबीर ने पार्टी नेतृत्व पर राज्य में पंचायत चुनावों में पैसे देकर उम्मीदवारों को टिकट सुनिश्चित करने में शामिल होने का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में रामपुर सीट पर टिकी निगाहें, उम्मीदवार घोषित करने में उलझा विपक्ष