चंडीगढ़ में मेयर की जीत पर बोले जेपी नड्डा, इंडी गठबंधन का न अंकगणित काम कर रहा है और न ही केमिस्ट्री

चंडीगढ़ में हुए मेयर (Mayor of Chandigarh) के चुनाव में विपक्षी गठबंधन के पास ज्यादा सीट होने के बावजूद भाजपा के उम्मीदवार के जीतने

  • Written By:
  • Updated On - January 30, 2024 / 05:03 PM IST

नई दिल्ली, 30 जनवरी (आईएएनएस)। चंडीगढ़ में हुए मेयर (Mayor of Chandigarh) के चुनाव में विपक्षी गठबंधन के पास ज्यादा सीट होने के बावजूद भाजपा के उम्मीदवार के जीतने से उत्साहित भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) ने विपक्षी गठबंधन पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा है कि इस नतीजे से यह स्पष्ट हो गया है कि इंडी गठबंधन का न तो अंकगणित काम कर रहा है और न ही उनकी केमिस्ट्री काम कर रही है।

नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र शासित प्रदेशों में रिकॉर्ड विकास होने का दावा करते हुए कहा कि इंडी गठबंधन अपने पहले चुनावी लड़ाई में ही भाजपा से हार गया।

जेपी नड्डा ने चंडीगढ़ में हुए मेयर चुनाव के नतीजे पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, “मेयर चुनाव जीतने के लिए भाजपा की चंडीगढ़ इकाई को बधाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र शासित प्रदेशों में रिकॉर्ड विकास हुआ है। इंडी गठबंधन ने अपना पहला चुनावी लड़ाई लड़ा और वह पहले ही मोर्चे पर भाजपा से हार गया, यह दर्शाता है कि न तो उनका अंकगणित काम कर रहा है और न ही उनकी केमिस्ट्री काम कर रही है।”