नए संसद भवन में ध्वजारोहण समारोह में शामिल नहीं होंगे खड़गे

राज्यसभा महासचिव को लिखे पत्र में खड़गे ने कहा, ''मैं यह पत्र इस निराशा के साथ लिख रहा हूं कि नए संसद भवन में ध्वजारोहण समारोह के लिए आपका निमंत्रण मुझे 15 सितंबर को देर शाम को मिला।"

  • Written By:
  • Publish Date - September 17, 2023 / 10:43 AM IST

नई दिल्ली, 17 सितंबर (आईएएनएस)। दो दिवसीय कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के लिए हैदराबाद में मौजूद कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने राज्यसभा महासचिव प्रमोद चंद्र मोदी को पत्र लिखकर रविवार को नए संसद भवन में आयोजित ध्वजारोहण समारोह में शामिल होने पर अपनी असमर्थता जताई।

राज्यसभा महासचिव को लिखे पत्र में खड़गे ने कहा, ”मैं यह पत्र इस निराशा के साथ लिख रहा हूं कि नए संसद भवन में ध्वजारोहण समारोह के लिए आपका निमंत्रण मुझे 15 सितंबर को देर शाम को मिला।”

उन्होंने कहा, “आपको सूचित किया जाता है कि नवगठित सीडब्ल्यूसी की बैठक 16 और 17 सितंबर को हैदराबाद में निर्धारित की गई है।”

राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि चूंकि कार्यक्रम काफी पहले से तय थे और  बैठक के लिए मैं फिलहाल हैदराबाद में हूं।

उन्होंने कहा, “चूंकि मैं 17 सितंबर 2023 को देर रात दिल्ली लौटूंगा, इसलिए इस समारोह में शामिल होना मेरे लिए संभव नहीं होगा।”

भारत के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र से एक दिन पहले रविवार को नए संसद भवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।