लोकसभा की कार्यवाही दो बार स्थगित: ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू नहीं हो पाई, विपक्ष का SIR मुद्दे पर हंगामा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंच चुके हैं, और सरकार की तरफ से इस बहस की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को करनी है।

  • Written By:
  • Publish Date - July 28, 2025 / 12:26 PM IST

नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र के छठे दिन सोमवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू नहीं हो पाई। सदन में इस विषय पर 16 घंटे की बहस का समय निर्धारित किया गया था, लेकिन विपक्ष के SIR (Special Investigation Report) मुद्दे पर हंगामे के चलते कार्यवाही को दो बार स्थगित किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंच चुके हैं, और सरकार की तरफ से इस बहस की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को करनी है। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हैं।

विपक्ष की ओर से लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और अन्य सांसद सरकार से जवाब मांगेंगे। विपक्षी सांसदों ने मानसून सत्र के पहले दिन से ही पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर और ट्रंप के सीजफायर दावे पर सरकार से स्पष्टीकरण की मांग की है।

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने 25 जुलाई को बताया था कि मानसून सत्र का पहला हफ्ता हंगामे से भरा रहा, जिसके कारण अब सभी पार्टियों ने यह निर्णय लिया कि सोमवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष सत्र होगा। अगले दिन मंगलवार को राज्यसभा में भी इस मुद्दे पर 16 घंटे की बहस की जाएगी।