मध्य प्रदेश में कई दिग्गज आगे और पीछे

By : hashtagu, Last Updated : December 3, 2023 | 12:42 pm

भोपाल 3 दिसंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh assembly elections) की मतगणना का दौर जारी है और जो तस्वीर सामने आ रही हैं, वह बड़ा उलटफेर (Big upset) करने वाली है। साथ ही कई दिग्गज आगे चल रहे हैं तो वहीं कई दिग्गज पीछे भी रहे हैं।

राज्य की 230 विधानसभा सीटों पर मतगणना हो रही है, जिनमें भाजपा 150 के आंकड़े से आगे निकल गई है और बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं, हम दिग्गजों की बात करें तो कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह बढ़त बनाए हुए हैं।

इसी तरह भाजपा के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हरदा से मंत्री कमल पटेल, इंदौर एक से राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बढ़त बनाए हुए हैं। सांसद राकेश सिंह रीति पाठक आगे चल रहे हैं।

बात करें पिछड़ने वाले नेताओं की तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण सिंह चाचौड़ा से पीछे चल रहे हैं तो राज्य सरकार के मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी पीछे हैं।