twitter पर चढ़ा पारा, CM भूपेश की नसीहत पर रमन बोले 2024 के लिए मुंगेरीलाल के हसीन सपने न देखें

By : hashtagu, Last Updated : November 9, 2022 | 10:36 pm

वार-पलवार में CM भूपेश और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह एक-दूसरे को पछाड़ने में लगे

छत्तीसगढ़। ट्वीटर पर अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व सीएम रमन सिंह के बीच जंग तेज हो गई है। प्रदेश में धीरे धीरे बन रही चुनावी फिजां के बीच अब ट्वीटर का भी माहौल गर्म है। इनके अपने-अपने फॉलोवर भी कमेंट्स करने में पीछे नहीं है। इनके समर्थक भी पूरे मूड में आ गए हैं। वो भी अपने नेता की बात को सही बताने के लिए तर्क और कुतर्क में जुट गए हैं। वैसे शायद आप सभी को मालूम है कि यही सोशल मीडिया का फ्लेटफार्म है, जहां से चुनावी माहौल भी बनता है। खैर छोडि़ए देखते है कि वर्तमान सीएम और पूर्व सीएम की चल रही ट्विटर जंग की बानगी। बरहाल इसका पारा जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आएंगे तो चढ़ता ही जाएगा। इधर बीच ईडी के जांच और छापे की कार्रवाई से प्रदेश के सत्ता के गलियारे में हड़कंप मचा है। इधर जनता भी इस बदले परिदृश्य को देख रही है। तो ऐसे में सत्ता पक्ष और विपक्ष अपनी-अपनी बातों को दलीलों और आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। हां, ये भी सच है कि भाई ये पब्लिक है, सब जानती है। आइए आपको बताते हैं कि आज सीएम भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बीच ट्वीटर पर क्या चला।

सबसे पहले भूपेश ने  ट्वीटर में एक जुमला PM मोदी पर छोड़ रमन सिंह को छेड़ दिया

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में ईडी की छापेमारी और अभी तक हुई कार्रवाई। साथ ही मिले भ्रष्टाचार के सबूतों को आधार मानकर जब बीजेपी कुछ दिनों से प्रदेश सरकार को घेरना शुरू कर दिया। ऐसे में उन्होंने ईडी को मंगलवार को रमन सरकार के दौरान हुए चिटफंड व नान घोटालों की जांच करने के लिए दो पत्र लिख भेजे थे। जिस पर रमन सिंह ने अपने ऊपर लगे अारोपों का जवाब कल और आज दिया। शाम को फिर भूपेश बघेल ने ट्वीटर पर एक कमेंट करते हैं पीएम मोदी जी २०१४-२०१८ तक छत्तीसगढ़ में भी भाजपा की सरकार थी, केंद्र में भी भाजपा की सरकार थी लेकिन ना ही चिटफंड घोटाले की जांच हुई, ना नान घोटाले की। मैं तो सहयोग करने को तैयार हूं, आप दोनों जांच इडी से करवाइए। डॉक्टर रमन सिंह जी ने आपका साथ नहीं दिया लेकिन मैं दूंगा।

पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा आरोपियों के संरक्षक जी 2024 के लिए मुंगेरीलाल के सपने न देखें

फिर क्या था, पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि ईडी ने कोयला घोटाले के आरोपियों के संरक्षक जी 2024 के लिए मुंगेरीलाल के हसीन सपने न देखें। प्रदेश में 16 लाख लंबित प्रधानमंत्री आवास, टूटी सड़कें, लचर कानून व्यवस्था, झूठी शराबबंदी और बेरोजगारी पर जनता 2023 में जनता आपकी हिसाब कर देगी।अब जनता आपके छग मॉडल के धोखे में नहीं आएगी।