महाराष्ट्र में राहुल गांधी के भारत जोड़ो दौरे के दौरान बजा नेपाल का राष्ट्रगान, वीडियो वायरल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राष्ट्रगान को लेकर हुई गड़बड़ी के लिए शर्मिंदा होना पड़ा. बीजेपी समेत अन्य आलोचकों ने राहुल गांधी को इसके लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया है.

  • Written By:
  • Publish Date - November 18, 2022 / 08:17 AM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान राष्ट्रगान (National Anthem) को लेकर हुई गड़बड़ी के लिए शर्मिंदा होना पड़ा. बीजेपी समेत अन्य आलोचकों ने राहुल गांधी को इसके लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी महाराष्ट्र के वाशिम में एक मंच से जन गण मन… यानी राष्ट्रगान बजाने को कहते हैं. हालांकि, वो इसे राष्ट्रगान के बजाय कई बार राष्ट्रगीत-राष्ट्रगीत बोलते हैं. ऐसे में शायद कुछ कंफ्यूजन हो जाता है और राष्ट्रगान की जगह नेपाली राष्ट्रगान बज उठता है. यह कुछ देर तक बजता रहा और राहुल गांधी सावधान की मुद्रा में खड़े रहे. फिर उन्हें अहसास हुआ कि यह जन-गण-मन नहीं है, तो उन्होंने फौरन नेताओं से ‘राष्ट्रगीत’ बजाने के लिए कहा.

हालांकि, राहुल गांधी के कहने के बावजूद भी कुछ नेता उनकी बातों को नहीं समझ पा रहे थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि कई बार कहे जाने के बाद राष्ट्रगान बजाया गया. जो राष्ट्रगान बजाया गया वह भी तय शब्दों से अधिक बजा “जय हे, जय हे… जय जय जय जय हे…” के बाद राष्ट्रगान समाप्त हो जाता है, लेकिन यहां इसके बाद भी कई सेकेंड तक गाना बजता रहा. इसे वीडियो के 24-27 मिनट के बीच सुना जा सकता है.