TMC, CPI और NCP से छिना नेशनल पार्टी का दर्जा

By : hashtagu, Last Updated : April 10, 2023 | 11:59 pm

कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Elections 2023) से TMC, सीपीआई और NCP को बड़ा झटका लगा है. वहीं, आम आदमी पार्टी के लिए अच्छी खबर है. चुनाव आयोग  ने सोमवार को ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC),  शरद पवार की NCP और CPI से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा वापस ले लिया. वहीं, आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को नेशनल पार्टी का दर्जा दिया गया है. चुनाव आयोग ने कहा कि आम आदमी पार्टी  को चार राज्यों दिल्ली, गोवा, पंजाब और गुजरात में उसके चुनावी प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय पार्टी बनाया गया है. चुनाव आयोग ने इसके अलावा क्षेत्रीय दलों में भारत राष्ट्र समिति (BRS) से आंध्र प्रदेश में और राष्ट्रीय लोक दल  से UP में क्षेत्रीय दलों का दर्जा वापस ले लिया है.

AAP को  राष्ट्रीय पार्टा का दर्जा मिलने

राष्ट्रीय पार्टा का दर्जा मिलने से गदगद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘इतने कम समय में राष्ट्रीय पार्टी? ये किसी चमत्कार से कम नहीं. सबको बहुत बहुत बधाई देश के करोड़ों लोगों ने हमें यहां तक पहुंचाया. लोगों को हमसे बहुत उम्मीदे हैं. आज लोगों ने हमें ये बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है हे प्रभु, हमें आशीर्वाद दो कि हम ये ज़िम्मेदारी अच्छे से पूरी करें.