नीतीश कुमार का अजीब हाव-भाव फिर चर्चा में आया
By : dineshakula, Last Updated : October 4, 2025 | 10:41 pm
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मौजूदगी में शनिवार को आयोजित कौशल दीक्षांत समारोह 2025 के वर्चुअल कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में आईटीआई के टॉपर्स को प्रमाण पत्र दिए गए। लेकिन नीतीश कुमार का व्यवहार एक बार फिर चर्चा में आ गया।
कार्यक्रम के दौरान जब एक नेता कार्यक्रम की जानकारी पढ़ रहे थे, उस वक्त नीतीश कुमार करीब एक मिनट तक हाथ जोड़कर बैठे रहे। उन्होंने बीच में हाथ हिलाए, इधर-उधर देखा और हल्की सी मुस्कान दी। यह पूरा दृश्य कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
#WATCH | Bihar CM Nitish Kumar playfully places a plant on the head of ACS Education and LN Mishra Institute for Social and Economic Change Director Dr. S. Siddharth at an event in Patna. pic.twitter.com/mzvEC3wcwn
— ANI (@ANI) May 26, 2025
नीतीश कुमार की सेहत को लेकर विपक्ष पहले से ही सवाल उठाता रहा है। उन पर अस्थिर और असामान्य व्यवहार के आरोप लगाए जाते रहे हैं। विधानसभा चुनाव नजदीक होने के चलते विपक्ष ने इस घटना को लेकर एक बार फिर हमला तेज कर दिया है।
इससे पहले मार्च में पटना में एक खेल आयोजन के दौरान राष्ट्रगान के समय हंसते और बात करते कैमरे में नजर आए थे। तब उनके प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने उन्हें स्थिर रहने के लिए बाँह पकड़कर रोका था। एक अन्य कार्यक्रम में राष्ट्रगान शुरू होते ही मंच छोड़कर लोगों से हाथ मिलाने चले गए थे।
इसी साल मार्च में एक सरकारी परियोजना के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान वे एक महिला के कंधे पर हाथ रखते भी देखे गए थे, जिसे लेकर विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने तीखी आलोचना की थी।
मई महीने में पटना के एक कार्यक्रम में जब एक अधिकारी ने उन्हें पौधा भेंट किया, तो नीतीश कुमार ने वह पौधा उस अधिकारी के सिर पर रख दिया। उस वक्त भी उनका यह बर्ताव हैरानी का कारण बना था।
भले ही जनता दल (यूनाइटेड) और उसकी सहयोगी भाजपा उन्हें लगातार समर्थन देती आई हैं, लेकिन ऐसे सार्वजनिक व्यवहार पर विपक्ष उन्हें लगातार घेरता रहा है। चुनावी माहौल में उनके ऐसे हाव-भाव और बढ़ती चर्चा एक बार फिर राजनीतिक बहस का मुद्दा बन गए हैं।




