मिमिक्री विवाद पर कांग्रेस ने कहा, ‘मोदी इकोसिस्टम’ अचानक किसानों के बारे में अति-मुखर हो गया

कांग्रेस ने गुरुवार को 'मिमिक्री विवाद' (Mimicry controversy) को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा

  • Written By:
  • Publish Date - December 21, 2023 / 08:54 PM IST

नई दिल्ली, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस ने गुरुवार को ‘मिमिक्री विवाद’ (Mimicry controversy) को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, ”जाति जनगणना की मांग और किसान आंदोलन जैसे मुद्दों पर चुप रहने के बाद ‘मोदी इको सिस्टम’ किसानों और जाति के बारे में अति-मुखर बात करने लगा है।”

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश (Senior Congress leader Jairam Ramesh) ने एक्स से पोस्ट किया, ”मोदी इकोसिस्टम इस पर पूरी तरह से चुप है। मणिपुर, किसान आंदोलन के दौरान 700 से ज्यादा मौतें, दिल्ली पुलिस द्वारा महिला पहलवानों पर हिंसा और बीजेपी सांसद द्वारा पहलवानों का यौन उत्पीड़न, 13 दिसंबर को लोकसभा में घुसपैठियों को घुसने में मदद करने वाले बीजेपी सांसद की भूमिका।

  • सामाजिक न्याय और देश की सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक संरचनाओं में पर्याप्त हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए जाति जनगणना कराने की मांग। लेकिन अचानक मोदी इकोसिस्टम किसानों और जाति के बारे में अति-मुखर बात करने लगता है। यह कुछ और नहीं बल्कि ‘प्रसिद्ध मोदी 3डी विजन’ है। डिस्टॉर्शन, डायवर्सन और डिस्ट्रक्शन।”

सांसदों के निलंबन के खिलाफ संसद की सीढ़ियों पर विपक्ष के विरोध प्रदर्शन के दौरान तृणमूल कांग्रेस के नेता कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने के बाद मंगलवार को विवाद पैदा हो गया, जिसकी सत्तारूढ़ भाजपा ने कड़ी निंदा की।

कई भाजपा नेताओं ने भी इस मुद्दे पर विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा कि यह मिमिक्री किसानों और धनखड़ समुदाय का अपमान है।