ऑपरेशन ब्लू स्टार गलत तरीका था: चिदंबरम

हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह फैसला सिर्फ इंदिरा गांधी का नहीं था, बल्कि इसमें सेना, पुलिस, इंटेलिजेंस और प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल थे।

  • Written By:
  • Publish Date - October 12, 2025 / 07:48 PM IST

कसौली, हिमाचल प्रदेश: वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम (P Chidambaram) ने ऑपरेशन ब्लू स्टार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जून 1984 में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से उग्रवादियों को बाहर निकालने के लिए जो सैन्य अभियान चलाया गया था, वह “गलत तरीका” था। चिदंबरम ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इस गलती की कीमत अपनी जान देकर चुकाई। हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह फैसला सिर्फ इंदिरा गांधी का नहीं था, बल्कि इसमें सेना, पुलिस, इंटेलिजेंस और प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल थे।

चिदंबरम हिमाचल प्रदेश के कसौली में आयोजित खुशवंत सिंह लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल हुए थे। इस दौरान वे पत्रकार हरिंदर बावेजा की किताब They Will Shoot You, Madam पर चर्चा कर रहे थे। जब बावेजा ने कहा कि इंदिरा गांधी ने ऑपरेशन ब्लू स्टार के फैसले की कीमत अपनी जान देकर चुकाई, तब चिदंबरम ने कहा:

“किसी सैन्य अधिकारी का अपमान किए बिना मैं कहना चाहता हूं कि स्वर्ण मंदिर को वापस पाने का वह गलत तरीका था। कुछ साल बाद हमने बिना सेना के उसे वापस पाने का सही तरीका दिखाया। ब्लू स्टार गलत तरीका था। मैं मानता हूं कि श्रीमती गांधी ने उस गलती की कीमत अपनी जान देकर चुकाई।”

इससे पहले भी मई 2025 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक बयान वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि ऑपरेशन ब्लू स्टार एक गलती थी और जो भी गलतियां 80 के दशक में कांग्रेस से हुईं, वे उसकी जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं।

चिदंबरम ने पंजाब की मौजूदा स्थिति पर बात करते हुए कहा कि अब वहां खालिस्तान या अलगाव की मांग लगभग खत्म हो चुकी है। उन्होंने कहा कि आज पंजाब की सबसे बड़ी समस्या आर्थिक है। उन्होंने यह भी कहा कि देश में सबसे अधिक अवैध प्रवासी पंजाब से ही हैं।