नई दिल्ली,26 मार्च (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी (BJP national spokesperson Sudhanshu Trivedi) ने विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के खिलाफ अनेक तरह के आपत्तिजनक, अभद्र और निंदनीय बयान देने वाले विपक्षी नेता अब देश की एकता पर आघात करने वाले बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सब एक सोची-समझी रणनीति के तहत किया जा रहा है।
भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया ज्यों-ज्यों आगे बढ़ती जा रही है, त्यों-त्यों अपनी हार के डर से ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं की निराशा, हताशा, कुंठा जहरीली जुबान के रूप में बाहर आ रही है। अब ये भारत के अंदर विभाजनकारी और राष्ट्र की एकता पर आघात करने वाले बयानों तक आ गए हैंं। ये अब भारत की एकता के प्रतीक उद्घोषों को भी सांप्रदायिकता का प्रतीक बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
भाजपा नेता ने कहा कि कर्नाटक में एक कांग्रेस नेता ने मोदी के नारे लगाने पर थप्पड़ मारने की बात कही, क्या लोकतंत्र ऐसे चलेगा? उन्होंने कंगना रनौत के लिए कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के विवादित पोस्ट की भी आलोचना की, और पूछा कि उनके अकाउंट को कौन सी अदृश्य शक्ति चला रही है। इसके साथ ही उन्होंने ईडी की रिमांड में अरविंद केजरीवाल द्वारा दिए जा रहे ऑर्डर पर भी सवाल उठाया।