जाति जनगणना की मांग को लेकर विपक्षी दलों का लोकसभा में हंगामा

उन्होंने कांग्रेस पर सेना का अपमान करने, लोकतंत्र को कमजोर करने और देश में हिंसा और अराजकता फैलाने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सदन नियमों से ही चलेगा।

  • Written By:
  • Publish Date - July 31, 2024 / 01:06 PM IST

नई दिल्ली, 31 जुलाई (आईएएनएस)। कांग्रेस (Congress) और उसके सहयोगी दलों के सांसदों ने बुधवार को जाति जनगणना करवाने के लिए लोकसभा में जोरदार हंगामा और नारेबाजी की। विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल की कार्यवाही को चलाने का प्रयास किया।

लेकिन विपक्षी दलों के सांसदों द्वारा वेल में आकर तख्तियां लहराने के बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। सुबह 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर सबसे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की तरफ से पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीत कर इतिहास बनाने वाले मनु भाकर और सरबजोत सिंह को बधाई दी।

इसके बाद उन्होंने प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू की लेकिन जाति जनगणना की मांग को लेकर कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी। नारेबाजी करते हुए हुए विपक्षी सांसद वेल में भी आ गए।

वो लगातार सरकार के खिलाफ नारे लगाते रहे, जाति जनगणना की मांग करते रहे और माफी मांगने की भी मांग करते रहे। विपक्षी सांसदों के हंगामे पर सवाल खड़ा करते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सुबह शाम जाति की बात करने वाले राहुल गांधी और कांग्रेस यहां जाति पूछने पर सवाल खड़ा करना चाहते हैं।

उन्होंने कांग्रेस पर सेना का अपमान करने, लोकतंत्र को कमजोर करने और देश में हिंसा और अराजकता फैलाने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सदन नियमों से ही चलेगा।

लोकसभा स्पीकर ने भी सदन में नियोजित बाधा डालने के लिए विपक्षी सांसदों को फटकार लगाते हुए कहा कि बीएसी की बैठक में यह तय हुआ था कि सदन में कोई भी तख्तियां नहीं लहराएगा। यह गलत है।

विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है और वे नियोजित तरीके से सदन की कार्यवाही को बाधित करना चाहते हैं। यह कहते हुए उन्होंने सदन की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।