आज शाम रायपुर पहुंचेंगे PM मोदी तीन दिन रुकेंगे डीजीपी आईजीपी सम्मेलन में होंगे शामिल

By : dineshakula, Last Updated : November 28, 2025 | 2:39 pm

रायपुर: रायपुर में आज से शुरू हो रहे DGP IGP सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम देर से छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहले ही रायपुर आ चुके हैं। नवा रायपुर में सुरक्षा और आयोजन को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं। इस दौरे की विशेष बात यह है कि प्रधानमंत्री मोदी तीन दिन तक छत्तीसगढ़ में ही रहेंगे।

तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार शाम सात बजे माना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वे नवा रायपुर स्थित स्पीकर हाउस जाएंगे जहां उनके लिए ठहरने की व्यवस्था की गई है। सूत्रों के अनुसार अपने प्रवास के दौरान पीएम भाजपा के प्रदेश कार्यालय भी जा सकते हैं। वे DGP IGP सम्मेलन के समापन सत्र में हिस्सा लेंगे और विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नौवीं और बारहवीं कक्षा के कुछ चयनित विद्यार्थियों से भी मुलाकात कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वे हर वर्ष होने वाले इस सम्मेलन में व्यक्तिगत रूप से गहरी रुचि लेते हैं और पुलिस व्यवस्था पर स्पष्ट और खुली चर्चा को प्रोत्साहित करते हैं। सम्मेलन में भाग लेने वाले अधिकारी आंतरिक सुरक्षा और नीतिगत मुद्दों पर सीधे प्रधानमंत्री के साथ अपने विचार साझा कर सकेंगे। छत्तीसगढ़ में पहली बार हो रहा यह सम्मेलन इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें देशभर के शीर्ष पुलिस अधिकारी और केंद्रीय एजेंसियों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं।